Anupama 30 March 2025 Anu Ki Rasoi in Danger Prem and Raahi in Trouble Anupama 30 March: तो क्या बंद करनी पड़ेगी अनु की रसोई? प्रेम-राही को लगी इस बात की भनक, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 30 March 2025 Anu Ki Rasoi in Danger Prem and Raahi in Trouble

Anupama 30 March: तो क्या बंद करनी पड़ेगी अनु की रसोई? प्रेम-राही को लगी इस बात की भनक

  • Anupama 30 March 2025: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। जानिए रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के 30 मार्च के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 30 March: तो क्या बंद करनी पड़ेगी अनु की रसोई? प्रेम-राही को लगी इस बात की भनक

Anupama 30 March 2025 Full Episode: अनुपमा फिर एक बार सही के लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाएगी। इस बार भी उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीरियल का रविवार का एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा राघव की लगातार बिगड़ती तबीयत देखकर परेशान होगी और तब राधा कहेगी कि शायद इन्होंने काफी वक्त से खाना नहीं खाया है। अनुपमा अपने हाथों से राघव को खाना खिलाएगी जिससे वो थोड़ा ठीक महसूस करेगा।

किस अतीत को छिपा रहे हैं वसुंधरा-पराग?

कोठारी मेंशन में वसुंधरा कोठारी की तबीयत बिगड़ जाएगी जब राही उसे जेल की तस्वीरें दिखाएगी। राही यह सोचकर परेशान होगी कि आखिर जेल की तस्वीरों में मोटी बा ने ऐसा क्या देख लिया कि इतनी परेशान हो गईं। बाद में मोटी बा अपने बेटे पराग कोठारी के सामने अपनी चिंता रखेंगी जिसके बाद पराग उन्हें कहेगा कि कुछ नहीं होगा। मैंने उसका पूरा इंतजाम कर दिया है। वसुंधरा कोठारी कहेगी कि वह राघव ही था ना? तब पराग कहेगा कि वही था, लेकिन जेल में था। पराग कहेगा कि वो अतीत कभी किसी के सामने नहीं आएगा।

प्रेम और राही को लगी इस बात की भनक

पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी जब बातें कर रहे होंगे तब प्रेम और राही उनकी बातें थोड़ी सी सुन लेंगे। वो पूछेंगे कि कौन से अतीत की बात हो रही थी, तब पराग बात घुमा जाएगा और कहेगा कि दरअसल बा को पुलिस और जेल की बातों का फोबिया है। लेकिन प्रेम और राही को भनक लग जाएगी कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है। अगली सुबह अनुपमा देखेगी कि कृष्ण कुंज में हर कोई उसके खिलाफ हो गया है। सभी उससे नाराज हैं, क्योंकि उसने राघव को अनु की रसोई में जगह दे दी है। थोड़ी बहुत बहस होगी, लेकिन अनुपमा किसी की नहीं सुनेगी।

अनु की रसोई पर मंडरा रहे संकट के बादल

जेल जाकर उसे पता चलेगा कि राघव ने किचन का काफी सारा काम संभाल दिया है, वह कहेगा कि आपके बहुत से एहसान हैं मुझ पर, उतार तो नहीं सकता, लेकिन जो भी कर सकता हूं करने की कोशिश करूंगा। अनुपमा राघव को चाय पिलाएगी और दोनों के बीच बातें होंगी। राघव अनु को जेल का अपना तजुर्बा बता रहा होगा तभी कई लोग रसोई से लिया सामान लाकर दरवाजे पर रख जाएंगे और कहेंगे कि मोहल्ले वालों ने अनु की रसोई का बायकॉट करने का फैसला किया है, जब तक ये क्रिमिनल यहां रहेगा वो सामान नहीं लेंगे। इसके बाद राही भी वहां आ जाएगी और तब अनुपमा की अपनी बेटी से भी इसी बात पर बहस होगी कि उसने एक क्रिमिनल को पनाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।