Bhabiji Ghar Pe Hain actor Saanand Verma shares his Childhood sexual harassment incident भाबी जी घर पर हैं के 'अनोखे' सानंद वर्मा के साथ बचपन में हुई थी गंदी हरकत, बोले- 13 साल का था…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBhabiji Ghar Pe Hain actor Saanand Verma shares his Childhood sexual harassment incident

भाबी जी घर पर हैं के 'अनोखे' सानंद वर्मा के साथ बचपन में हुई थी गंदी हरकत, बोले- 13 साल का था…

  • Saanand Verma Sexual Harrasment: भाबीजी घर पर हैं शो में सबको हंसाने वाले अनोखे लाल ने अपने बचपन की एक शॉकिंग घटना बताई है। 13 साल की उम्र में उनका यौन शोषण करने की कोशिश की गई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on
भाबी जी घर पर हैं के 'अनोखे' सानंद वर्मा के साथ बचपन में हुई थी गंदी हरकत, बोले- 13 साल का था…

भाबी जी घर पर हैं सीरियल के अनोखे लाल यानी सानंद वर्मा के बपचन में ऐसी घटना हुई जो वह आज तक नहीं भूल पाए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उस वक्त वह 13 साल के थे। एक शख्स ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी। उन्होंने इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच पर भी बात की। कहा कि यहां यह सब होता है, उनके कई साथियों ने भयानक अनुभव उनसे साझा किए हैं।

बनना चाहते थे क्रिकेटर

सानंद वर्मा टाइम्स नाउ/ टेली टॉक इंडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने टीनएज में घटी उस दुर्घटना के बारे में बताया, दरअसल यह क्रिकेट मैच के दौरान हुआ ता। मैं 13 साल का था, और क्रिकेटर बनना चाहता था। मैंने पटना (बिहार) में क्रिकेट के लिए ट्राई किया। हम गरीब थे तो मेरे पिता ने वाइट पैंट, शर्ट और सस्ते बैट की व्यवस्था कर दी थी। एक बड़ा आदमी था जिसने मुझे सेक्शुअली एक्सप्लॉइट करने की कोशिश की। मैं इतना डर गया था कि वहां से भाग गया। तबसे कभी क्रिकेट के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने इस घटना को अपनी जिंदगी का बुरा सपना बताया।

बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है यौन शोषण

सानंद ने बताया कि उनके साथ जो घटना हुई उससे वह और मजबूत बने। वह बोले, यौन शोषण बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है। यह ऐसा दर्द है जो कभी जाता नहीं है। लेकिन आपको आगे बढ़ना पड़ता है। जब एक इंसान ऐसा दर्द झेल लेता है तो मजबूत बन जाता है।

इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच

सानंद इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच पर भी बोले, उन्होंने कहा, जहां तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बात है, ये चीजें जरूर होती हैं। कास्टिंग काउच यहां होता है। सौभाग्य से मेरे साथ ऐसा कुछ न हीं हुआ। मेरे साथ के कई लोगों ने अपने साथ हुए भयानक अनुभव बताए हैं जो कि कभी नहीं होने चाहिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।