रुबीना दिलैक के सामने ही बीच इवेंट में भिड़े आसिम रियाज और रजत दलाल, बीच-बचाव में आए शिखर धवन!
- आसिम और रजत दलाल का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रजत और आसिम एक इवेंट में आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं और क्रिकेटर शिखर धवन बीच बचाव करते दिखे।

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल और असीम रियाज दोनों ही अपने हाई टेंपर के लिए जाने जाते हैं। दोनों का ही गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। 'खतरों के खिलाड़ी' में आसिम का रोहित शेट्टी संग झगड़ा भी खूब चर्चा में रहा। इसी बीच अब आसिम और रजत दलाल का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रजत और आसिम एक इवेंट में आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं और क्रिकेटर शिखर धवन बीच बचाव करते दिखे।
इवेंट में आपस में भिड़े रजत और आसिम
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर 'बैटलग्राउंड' नाम के शो के दौरान का है। 'बैटलग्राउंड' शो के एक इवेंट में आसिम रियाज और रजत दलाल आपस में भिड़ते नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसिम और रजत के अलावा इवेंट में रुबीना दिलैक और क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद थे। वीडियो में दोनों अचानक से किसी बात पर भड़क जाते हैं और उठकर हाथापाई पर उतर आते हैं। वहीं, शिखर धवन बीच में आकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इन दोनों के बीच में रुबीना दिलैक बैठी होती हैं, जो फौरन उठ जाती हैं। रुबीना को इस करद गुस्सा आता है कि वो उनकी तरफ देखती ही नहीं। बस सब सुनती रहती हैं।
वीडियो देख कंफ्यूज हुए यूजर्स
फिलहाल, ये पता नहीं चल रहा है कि ये उनका कोई प्रैंक वीडियो है या फिर असल में रजत और आसिम के बीच झगड़ा हुआ है। बता दें कि हाल की हाल ही में रजत और दिग्विजय सिंह राठी के बची भी झगड़ा हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने एक और वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो हंसते हुए कहते हैं कि सब ठीक है। ऐसा कुछ नहीं था। ऐसे में अब लेटेस्ट वीडियो को लेकर भी फैंस कंफ्यूज हैं कि आखिर मामला क्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।