Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Romiit Raaj aka Rohit track will end in the show YRKKH ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खत्म होगा इस एक्टर का सफर, कहा- नई शुरुआत करने का समय आ गया है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Romiit Raaj aka Rohit track will end in the show YRKKH

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खत्म होगा इस एक्टर का सफर, कहा- नई शुरुआत करने का समय आ गया है

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। इसके साथ ही शो से एक एक्टर का पत्ता भी कटने वाला है। आइए आपको उस एक्टर का नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खत्म होगा इस एक्टर का सफर, कहा- नई शुरुआत करने का समय आ गया है

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी नया मोड़ लेने जा रही है। एक तरफ, रूही, अरमान के बच्चे को जन्म देने वाली है। दूसरी तरफ, अभीर, चारू के साथ मिलकर कियारा को धोखा दे रहा है। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि शो से एक एक्टर का पत्ता कटने वाला है। जी हां, कहा जा रहा है कि बहुत जल्द शो में एक एक्टर का ट्रैक खत्म होने वाला है।

कौन है ये एक्टर?

इस एक्टर का नाम रोमित राज है। रोमित राज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पौद्दार का किरदार निभाते हैं। रोमित राज ने पिंकविला को दिए बयान में खुद इस बात की पुष्टि की है कि अब वह समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर नहीं आएंगे।

क्या बोले रोमित राज?

रोमित राज ने कहा, “टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मैंने जो रोल प्ले किया है वो मेरे दिल के बहुत करीब है। यह शो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हालांकि, अब नई शुरुआत करने का वक्त आ गया है। अभी तो मेरा करियर शुरू हुआ है।”

खत्म हुआ 18 साल का इंतजार

रोमित ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता राजन शाही का आभार व्यक्त किया और साझा किया, “मैं राजन सर का बहुत आभारी हूं। उन्होंने मुझे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कास्ट किया। मैंने उनके साथ काम करने के लिए 18 साल तक इंतजार किया है।”

‘मां का आशीर्वाद है’

रोमित ने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “मैं फैंस से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं। मेरी मां हमेशा मुझसे पूछती थी कि मैं राजन सर के साथ कब काम करूंगा। मेरी मां के आशीर्वाद के ही कारण मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह अवसर मिला।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।