गर्मी से आपके AC में लग सकती है आग, धमाके का डर भी; ये सावधानी रखना जरूरी AC blast cases keep these things in mind to save your air conditioner from catching fire, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़AC blast cases keep these things in mind to save your air conditioner from catching fire

गर्मी से आपके AC में लग सकती है आग, धमाके का डर भी; ये सावधानी रखना जरूरी

तेज गर्मी के मौसम में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एयर कंडिशनर (AC) में आग लग जाती है या ब्लास्ट होता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हुए सावधान हैं तो सुरक्षित रहेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी से आपके AC में लग सकती है आग, धमाके का डर भी; ये सावधानी रखना जरूरी

गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ जाता है। जहां एक ओर यह गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर अगर AC का मेंटिनेंस ठीक ढंग से ना किया जाए, तो यह खतरे की वजह भी बन सकता है। बीते कुछ साल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें बहुत ज्यादा गर्मी, ओवरलोड या तकनीकी दिक्कत के चलते AC में आग लगने या धमाका होने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।

AC में आग लगने की सबसे आम वजहों में ओवरलोडिंग, शॉर्ट सर्किट, पुराने या घिसे-पिटे वायरिंग सिस्टम, और समय पर सर्विस ना कराना सब शामिल है। गर्मियों में इलेक्ट्रिसिटी डिमांड बढ़ जाती है, जिससे कई बार फ्लक्चुएशन (बिजली में उतार-चढ़ाव) होता है। ऐसे में अगर AC के साथ वोल्टेज स्टेबलाइजर नहीं लगाया गया हो, तो इससे सिस्टम में फॉल्ट आ सकता है।

सम्बंधित सुझाव

ये भी पढ़ें:खर्चा कम और कूलिंग ज्यादा: नया AC लगवाते वक्त मत करना ये गलती, वरना पछताना होगा

AC में धमाके का खतरा क्यों होता है?

AC में लगे कंप्रेसर और गैस (जैसे-R22 या R410A) बहुत ज्यादा गर्मी या तकनीकी खामी की वजह से फट सकते हैं। अगर गैस लीकेज हो जाए और उसके संपर्क में कोई चिंगारी आ जाए, तो धमाका हो सकता है। पुराने AC या लोकल मार्केट में रिपेयर किए गए सिस्टम में यह खतरा ज्यादा हो सकता है।

इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

1. समय-समय पर सर्विस जरूर कराएं

AC की सर्विसिंग हर 6 महीने में जरूर करानी चाहिए, खासतौर पर गर्मियों के शुरू होने से पहले ऐसा करा लेना चाहिए। इससे वायरिंग, कंप्रेसर और गैस की कंडीशन का पता चलता है।

2. फिल्टर और फिन्स की सफाई

धूल-मिट्टी के कारण AC पर दबाव बढ़ता है, जिससे यह ज्यादा गर्म हो सकता है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।

3. सही वोल्टेज पर चलाएं

वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचने के लिए AC के साथ वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें। कई AC मॉडल्स में पहले ही इन्वर्टर लगा होता है।

4. ओवरलोडिंग से बचें

एक ही बोर्ड पर ज्यादा अप्लायंसेज ना चलाएं। खासकर पुराने या कमजोर वायरिंग सिस्टम वाले घरों में यह खतरनाक हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:बिजली का बिल ज्यादा आने की टेंशन फुर्र, इस टेंपरेचर पर चलाएं AC

5. कंपनी के ऑफीशियल टेक्नीशियन से ही रिपेयरिंग कराएं

लोकल या अनॉफीशियल टेक्नीशियन की ओर से की गई मरम्मत से सिस्टम में खराबी की उम्मीद बढ़ जाती है, जिससे ब्लास्ट या आग का खतरा हो सकता है।

6. गैस लीकेज की पहचान करें

यदि आपको AC से अजीब सी गंध आ रही हो या अचानक ठंडी हवा आनी बंद हो जाए, तो तुरंत इसे बंद करें और एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

जरूरी है कि अगर कभी AC से धुआं निकलता दिखाई दे, जलने की गंध आए या अजीब आवाजें आएं, तो AC को तुरंत बंद करें, मेन स्विच से पावर काटें और बिना देर किए घर खाली कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।