एक बार चार्ज करने पर पूरे 21 दिन चलेगी यह स्मार्टवॉच, गोल एमोलेड डिस्प्ले, दिखने में भी धांसू
हुमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Balance 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से फिटनेस के शौकीनों और डेली यूजर्स दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच की कीमत 1,969 युआन (लगभग 23,000 रुपये) है। देखें वॉच में क्या-क्या खास मिलता है
हुमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Balance 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से फिटनेस के शौकीनों और डेली यूजर्स दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच की कीमत 1,969 युआन (लगभग 23,000 रुपये) है और यह वर्तमान में जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसमें ढेर सारे स्वास्थ्य ट्रैकर, एक मजबूत बिल्ड और गोल्फ और डाइविंग सहित कई एडवांस्ड स्पोर्ट्स मोड के लिए सपोर्ट मिलता है। वॉच गोल डायल के साथ आती है और दिखने में भी खूबसूरत है। इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। फुल चार्ज में यह पूरे 21 दिनों तक चल सकती है।

Amazfit Balance 2 की खासियत
स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ आती है और इसमें 1.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 480x480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है, जिसे सेफ्टी और स्क्रैच से बचाने के लिए सैफायर क्रिस्टल कवर के नीचे रखा गया है। गोल वॉच फेस का डाइमेंशन 47 एमएम है, और इसका वजन केवल 42 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से पूरे दिन के लिए पहना जा सकता है। इसके बॉक्स में एक सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ-साथ एक मैग्नेटिक चार्जिंग बेस भी आता है।
गाने स्टोर करने के लिए स्टोरेज भी
यह वॉच हुमी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम जेप ओएस 5 पर चलती है, जो थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉलेशन का सपोर्ट करता है और एक स्मूद इंटरफेस प्रदान करता है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें यूजर ऑफलाइन यूज के लिए सीधे वॉच में म्यूजिक और ऐप स्टोर कर सकते हैं। इसमें आसान कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज) का सपोर्ट मिलता है, साथ ही बिल्ट-इन NFC का सपोर्ट भी मिलता है।
वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर
कंपनी का कहना है कि वॉच एक एडवांस्ड ऑप्टिकल सेंसर का उपयोग करके रियल टाइम हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल की निगरानी करती है। यह स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस एनालिसिस और VO₂ मैक्स, रिकवरी टाइम और ट्रेनिंग लोड जैसे फिटनेस मेट्रिक्स के साथ भी आती है। यह आउटडोर रनिंग, तैराकी और साइकिलिंग सहित कई एक्टिविटी को खुद ट्रैक करने में भी सक्षम है। यह 10ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है, यानी इसे तैराकी के दौरान भी बेझिझक पहना जा सकता है।
फुल चार्ज में 21 दिनों तक चलेगी
इसमें 658 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 21 दिनों तक लगातार GPS मोड में 67 घंटे तक चल सकती है। सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए, इसमें पांच सैटेलाइट सिस्टम - GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou और QZSS का सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगे हुए हैं, जिससे यूजर सीधे कलाई से कॉलिंग कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।