पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
Muzaffar-nagar News - पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

तितावी थाना क्षेत्र के अमीरनगर- बघरा मार्ग पर तितावी पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक, कारतूस और हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। तितावी पुलिस ने अमीरनगर -बघरा मार्ग के निकट भगत होटल के पास एक बाइक सवार निकलता दिखाई दिया। पुलिस ने पल्सर बाइक सवार युवक को रुकने का प्रयास किया लेकिन वह बाइक को जंगल की ओर भगा दी। पुलिस ने युवक का पीछा किया तो वो पल्सर बाइक छोड़कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर करने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए उस पर फायर झोंक दिया।
जिसमें एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी।पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। जिसकी पहचान अमित पुत्र कर्मवीर निवासी जड़ौदा नरा थाना मंसूरपुर के रूप में हुई । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक बिना नम्बर की पल्सर बाइक एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोका कारतूस बरामद हुआ। मौके पर मौजूद सीओ फुगाना ऋषिका सिंह व थाना प्रभारी डॉ मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि उक्त पकड़े गए बदमाश पर अलग अलग थानों मे सात मुकदमे दर्ज है जिनमें लूट हत्या व चोरी के मुकदमे मुख्य है। पकड़ा गया बदमाश थाना क्षेत्र मे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था । मुठभेड़ के दौरान टीम में एसओजी कॉन्स्टेबल सचिन एस एस आई ओमेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।