मंडलायुक्त के निर्देश पर तलसेरा के 106 बुजुर्गों के बने आयुष्मान कार्ड
Aligarh News - फोटो.. आयुक्त संगीता सिंह की पहल मण्डल भर के लिए बनी प्रेरणा तलसेरा के

फोटो.. आयुक्त संगीता सिंह की पहल मण्डल भर के लिए बनी प्रेरणा तलसेरा के ग्राम प्रधान ने 70 प्लस आयु वाले 106 बुजुर्गों के बनवाए आयुष्मान कार्ड अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता लोधा ब्लाक के तलसेरा गांव में ग्राम प्रधान ने मंडलायुक्त संगीता सिंह के निर्देश पर गांव के 106 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनवाया। मंडलायुक्त ने अप्रैल में निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया था। बुधवार को ग्राम प्रधान तलसेरा गजेंद्र सिंह ने मंडलायुक्त संगीता सिंह को कमिश्नरी में सूची सौंपी। मंडलायुक्त संगीत सिंह ने कहा कि तलसेरा ग्राम पंचायत से मंडल भर के लिए प्रेरणा बनी है। बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य कार्ड बनवाए।
बुजुर्ग नागरिकों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में यह एक प्रभावी कदम है। आयुक्त ने सराहनीय कार्य के लिए ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है। जिसे जिले के अन्य ग्राम पंचायतों को भी अपनाना चाहिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले के सभी ग्राम प्रधान अपने साथी से प्रेरणा लेते हुए अपने-अपने ग्रामों में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।