Google में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, क्या आपको दिखा नया AI Mode बटन? Google to replace I am feeling lucky button with the new AI mode option, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google to replace I am feeling lucky button with the new AI mode option

Google में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, क्या आपको दिखा नया AI Mode बटन?

गूगल सर्च में यूजर्स को जल्द ही एक नया ऑप्शन ‘AI Mode’ का दिया गया है। यह बटन ‘I'm lucky’ की जगह लेगा, जो विकल्प सर्च इंजन के होम पेज पर शुरू से ही मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
Google में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, क्या आपको दिखा नया AI Mode बटन?

सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से होम पेज पर एक नया एक्सपेरिमेंटल बटन 'AI Mode' नाम से पेश किया गया है। संकेत मिले हैं कि होम पेज पर पहले दिखने वाले 'I'm feeling lucky' बटन की जगह जल्द यही 'AI Mode' बटन दिखाया जाएगा। हालांकि, यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंटल है और इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।

किसी भी शब्द के बारे में सर्च करते वक्त गूगल होम-पेज पर जब आप 'Search' बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको सर्च रिजल्ट्स वाला पेज दिखता है और आप पसंदीदा वेबसाइट पर क्लिक कर उसे ओपेन कर सकते हैं। वहीं, अगर 'I'm lucky' पर क्लिक किया जाए तो आपके सर्च टर्म से जुड़ी कोई भी वेबसाइट ओपेन हो जाती है और ब्राउजिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती।

ये भी पढ़ें:Google Pay ऐप के पांच सीक्रेट फीचर्स, ट्राई करते हुए बड़ी बचत कर पाएंगे आप

गूगल का आइकॉनिक बटन 'I'm lucky' लंबे वक्त से मिल रहा है और सर्च इंजन की शुरुआत से ही दिया जा रहा है। सामने आया है कि कंपनी इसे खत्म करते हुए अब इसकी जगह 'AI Mode' ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

ऐसे काम करेगा नया गूगल फीचर

नयी फीचर गूगल के Gemini 2.0 मॉडल पर काम करता है, जो बेहतर तर्क क्षमता और मल्टीमॉडल फंक्शंस का इस्तेमाल करता है। AI मोड यूजर्स को डीटेल्ड उत्तरों के साथ-साथ संबंधित वेब लिंक भी दिखाता है, जिससे वे सब्जेक्ट की डेप्थ में जा सकते हैं। यह फीचर फिलहाल अमेरिका में Google One AI Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी इसे रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:फोन चोरी होते ही बजने लगेगा अलार्म, फोन में यूज करें Google Anti Theft फीचर

AI मोड का इंटरफेस ट्रेडिशनल सर्च रिजल्ट्स से अलग है। इसमें यूजर्स चैटबॉट-शैली में कुछ पूछ सकते हैं और फॉलो-अप क्वेश्चंस की मदद से और ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए काम का है, जो एनालिसिस, कंपैरिजन या ढेर सारी जानकारी जुटाने की तलाश में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।