बेहतर फोटोज क्लिक करेगा आपके फोन का कैमरा, बस ये आसान टिप्स फॉलो करें follow these easy camera tips to click best photos from your smartphone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़follow these easy camera tips to click best photos from your smartphone

बेहतर फोटोज क्लिक करेगा आपके फोन का कैमरा, बस ये आसान टिप्स फॉलो करें

स्मार्टफोन कैमरा से अच्छे फोटोज क्लिक करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। बिना महंगे फोन और एक्सेसरीज के आप आसानी से बढ़िया इमेजेस क्लिक कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर फोटोज क्लिक करेगा आपके फोन का कैमरा, बस ये आसान टिप्स फॉलो करें

किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए उसके फोन का कैमरा बेहद महत्वपूर्ण होता है और वह अच्छे से अच्छे फोटोज क्लिक करना चाहता है। अगर आपको लगता है कि बेस्ट फोटोज क्लिक करने के लिए महंगे डिवाइस या फिर एक्सेसरीज की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आप डिवाइस से बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस का फायदा ले सकते हैं। हम ये टिप्स एकसाथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपको भी आजमाना चाहिए।

बिल्ट-इन फीचर्स का इस्तेमाल

अलग-अलग फोन्स में अलग-अलग कैमरा फीचर्स मिलते हैं और इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप नाइट मोड, पोट्रेट मोड और HR जैसे विकल्पों और मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप वक्त और हालात के हिसाब से अच्छे फोटोज क्लिक कर पाएंगे।

लाइट सही होना जरूरी

फोन से अच्छे फोटो आएंगे या नहीं, इसपर सीधा असर लाइट का पड़ता है। अगर आप नेचुरल लाइट में फोटो क्लिक करते हैं, तो बढ़िया रिजल्ट्स मिल सकते हैं। फोटोज क्लिक करने के लिए सूर्योदय के एकदम बाद और सूर्यास्त से पहले वाला वक्त बेहतरीन रहता है, जिसे गोल्डेन आवर कहते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? इतना करते ही मिलेगा मनाली का मजा

खास एंगल से क्लिक करें फोटो

अगर आपको अच्छी समझ है तो फोटोज का फ्रेम और एंगल बढ़िया रखते हुए उनमें जान डाली जा सकती है। हमेशा इस बात पर गौर करें कि आपका सबजेक्ट कहां है और फ्रेम में क्या-क्या दिख रहा है। हर बार सबजेक्ट को बीच में रखकर फोटो क्लिक करना जरूरी नहीं है।

कैमरा सेटिंग्स में बदलाव

डिवाइस के कैमरा का ISO, फोकस और एक्सपोजर सब बदला जा सकता है और इस बदलाव के साथ फोटोग्राफी प्रोफेशनल लेवल की हो जाती है। अगर आपको प्रो मोड इस्तेमाल करना आता है तो आप कई तरह के प्रयोग कर सकते हैं। इन सेटिंग्स में बदलाव करने से कम नॉइस वाले और ब्राइट फोटोज आते हैं।

ये भी पढ़ें:₹25 हजार से कम में बेस्ट 64MP कैमरा फोन, इन टॉप मॉडल्स में से खरीद सकते हैं आप

हर बार लेंस की सफाई

अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए एक और आदत डाल लें कि फोटोज क्लिक करने से पहले कैमरा सेंसर को जरूर साफ करें। धूल के कण लेंस पर होने से भी इमेज क्वॉलिटी पर असर पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।