बड़े रूम में मिलेगा बढ़िया कूलिंग का मजा, कम बजट में खरीदें ये 2-टन क्षमता वाले AC
बेहतरीन कूलिंग का मजा सस्ते में चाहिए तो कई AC मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हम 40 हजार रुपये से कम में बेस्ट AC डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

गर्मी के मौसम में बढ़िया कूलिंग के लिए एयर कंडिशनर (AC) की जरूरत पड़ती ही है। किसी छोटे कमरे के लिए 1 या 1.5 टन का AC काफी हो सकता है लेकिन इससे बड़ा रूम है तो आपको 2 टन का AC तो लेना ही चाहिए। अगर आपको लगता है कि इसके लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। हम 40 हजार रुपये से कम में मिल रहे 2 टन AC मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुनाव आसानी से किया जा सकता है।
Cruise 2 Ton 3 Star Inverter Split AC
Cruise का 2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी अमेजन पर फिलहाल 39 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 39,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, बैंक कार्ड से भुगतान करने पर आपको अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर इसकी खासियतों की बात करें तो यह एसी भी 2 टन क्षमता वाला स्प्लिट मॉडल है, जिसे 3-स्टार एनर्जी रेटिंग प्राप्त है। इसमें Convertible 4-in-1 कूलिंग फीचर भी दिया गया है। यह एयर कंडीशनर 151 से 200 वर्ग फीट तक के कमरे को अच्छे से ठंडा कर सकता है।
Midea 2 Ton 3 Star Smart Wi-Fi AI Gear Inverter Split AC
Midea का 2 टन 3 स्टार स्मार्ट Wi-Fi AI गियर इन्वर्टर स्प्लिट एसी फिलहाल अमेजन पर 40 प्रतिशत छूट के साथ केवल 42,990 रुपये में उपलब्ध है। बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर फीचर्स की बात करें तो यह एसी 2 टन कैपेसिटी वाला स्प्लिट मॉडल है, जिसे 3-स्टार एनर्जी रेटिंग मिली हुई है। इसमें Convertible 4-in-1 कूलिंग मोड का सपोर्ट भी मिलता है। यह एयर कंडीशनर लगभग 151 से 200 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले कमरे को आराम से ठंडा कर सकता है।
Voltas 2 Ton, 3 Star, Inverter Split AC
Voltas का 2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी अमेजन पर 46 प्रतिशत की भारी छूट के साथ केवल 43,490 रुपये में उपलब्ध है। बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर इसमें अतिरिक्त 3000 रुपये की बचत भी की जा सकती है। बात करें इसके फीचर्स की, तो यह एक 2 टन क्षमता वाला स्प्लिट एसी है, जिसे 3-स्टार एनर्जी रेटिंग मिली हुई है। यह एयर कंडीशनर 151 से 200 वर्ग फीट तक के कमरों में कूलिंग कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।