फोन में लॉक कर सकते हैं Incognito Tab, किसी को नहीं चलेगा सीक्रेट सर्च का पता Here is how to lock Incognito Mode in your phone to keep the secrets safe, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to lock Incognito Mode in your phone to keep the secrets safe

फोन में लॉक कर सकते हैं Incognito Tab, किसी को नहीं चलेगा सीक्रेट सर्च का पता

आप चाहें तो गूगल क्रोम में Incognito विंडो आसानी से लॉक कर सकते हैं। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं, जिससे आपके सीक्रेट्स हमेशा एकदम सेफ रहें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
फोन में लॉक कर सकते हैं Incognito Tab, किसी को नहीं चलेगा सीक्रेट सर्च का पता

बहुत कम यूजर्स को पता है कि अगर वे चाहें तो अपने फोन में Incognito Mode को लॉक कर सकते हैं। किसी भी चीज के बारे में चुपके से सर्च करने के लिए इस मोड का उपयोग किया जाता है, जिसके बाद उसकी सर्च हिस्ट्री मोबाइल फोन या लैपटॉप में सेव नहीं की जाती। अगर आप नहीं चाहते कि किसी को ब्राउजर ओपेन करने पर आपका Incognito मोड विंडो दिख जाए तो इसे आसानी से लॉक किया जा सकता है।

Incognito विंडो में आप किसी भी तरह का कंटेंट या कोई पर्सनल सवाल सर्च कर सकते हैं। ज्यादातर मामलों में बात ऐसी होगी, जो आप बाकियों के साथ शेयर नहीं करना चाहते। ऐसे में आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप आसानी से एंड्रॉयड फोन में Incognito विंडो लॉक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:आपकी सारी हरकतें ट्रैक करता है Google, फोन में फौरन ऑफ कर दें यह सेटिंग

- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google ऐप ओपेन करना होगा।

- इसके बाद आपको दाईं ओर ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और मेन्यू दिखाई देगा।

- अब आपको Settings ऑप्शन का चुनाव करना है।

- अगले स्टेप के तौर पर आपको स्क्रीन पर दिख रहे ढेरों ऑप्शंस में से Privacy and Security पर टैप करना होगा।

- आपको अगली विंडो में Lock Incognito tabs का विकल्प दिखाई देगा।

- इसपर टैप करने के बाद आपको Lock Incognito tabs when you leave chrome का टॉगल इनेबल कर देना है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज; जानें तरीका

एक बार इतना करने के बाद जब भी कोई गूगल क्रोम ब्राउजर ओपेन करेगा और आपका Incognito टैब ऐक्सेस करना चाहेगा तो ऐसा नहीं कर पाएगा। उसे अपनी पहचान साबित करने और ऑथेंटिकेशन के लिए कहा जाएगा। यानी अगर आपने फोन पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाया है तो आपको फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा आप FaceID या फिर पिन-पासवर्ड जैसे विकल्पों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। आप जब चाहें इस लॉक को डिसेबल भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।