50 घंटे चलने वाला नेकबैंड, वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 899 रुपये से शुरू lyne originals launched powerbox 16 power bank and rover 25 neckband in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lyne originals launched powerbox 16 power bank and rover 25 neckband in india

50 घंटे चलने वाला नेकबैंड, वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 899 रुपये से शुरू

Lyne Originals ने अपने दो नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 10,000mAh कैपेसिटी वाला कॉम्पैक्ट पावरबैंक LYNE Powerbox 16 और लंबी बैटरी लाइफ वाला नेकबैंड LYNE Rover 25 लॉन्च किया है। कितनी है कीमत और क्या है इन प्रोडक्ट्स में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं....

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
50 घंटे चलने वाला नेकबैंड, वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 899 रुपये से शुरू

Lyne Originals ने अपने दो नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 10,000mAh कैपेसिटी वाला कॉम्पैक्ट पावरबैंक LYNE Powerbox 16 और लंबी बैटरी लाइफ वाला नेकबैंड LYNE Rover 25 लॉन्च किया है। कितनी है कीमत और क्या है इन प्रोडक्ट्स में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं....

LYNE Powerbox 16 Power Bank

पावरबॉक्स 16 एक कॉम्पैक्ट पावरबैंक है, जिसमें 10000mAh की बैटरी कैपेसिटी है। चाहे आप घर पर हों, ऑफिस में हों या सफर में, यह पावरबैंक आपके जरूरी गैजेट्स को हर समय चार्ज रखेगा। पावरबैंक दिखने में भी खूबसूरत है। बैटरी स्टेटस चेक करने के लिए, इसमें एलईडी बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं, जिससे आसानी से पावरबैंक के बैटरी लेवल को चेक किया जा सकता है। यह 22.5W पावर डिलीवरी (PD) आउटपुट और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है, जो कई चार्जिंग प्रोटोकॉल के माध्यम से अलग-अलग तरह के डिवाइस के साथ कम्पैटिबिलिटी सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़ें:20 हजार से कम में पांच पावरफुल 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस और सैमसंग भी, लिस्ट
lyne powerbox 16 power bank, lyne rover 25 bluetooth neckband

LYNE Rover 25 Bluetooth Neckband

रोवर 25 एक हल्का और मजबूत ब्लूटूथ नेकबैंड है, जिसे लंबे समय तक आराम से पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 50 घंटे का टॉकटाइम प्रदान कर सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, और यह 12-मीटर की वायरलेस रेंज के साथ आता है। इसमें टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिससे इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पार्टी में धूम मचा देंगे ये पांच पोर्टेबल स्पीकर, मिलेगा 180W तक का साउंड, लिस्ट

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

LYNE पावरबॉक्स 16 पावर बैंक को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 1,949 रुपये है। LYNE रोवर 25 ब्लूटूथ नेकबैंड को ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 899 रुपये है। दोनों प्रोडक्ट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट lyneoriginals.com के साथ-साथ देशभर में अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।