आ रहा WhatsApp का तगड़ा प्राइवेसी फीचर, वीडियो कॉल में कर सकेंगे ये काम new whatsapp feature let you turn off your camera before answering video calls, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़new whatsapp feature let you turn off your camera before answering video calls

आ रहा WhatsApp का तगड़ा प्राइवेसी फीचर, वीडियो कॉल में कर सकेंगे ये काम

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट ला सकता है, जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
आ रहा WhatsApp का तगड़ा प्राइवेसी फीचर, वीडियो कॉल में कर सकेंगे ये काम

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट ला सकता है, जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान आप वन-टू-वन से लेकर एक साथ 32 लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल मिलेगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...

वॉट्सऐप वीडियो कॉल का नया फीचर

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप में इनकमिंग वीडियो कॉल आने पर कैमरा बंद करने का नया ऑप्शन दिया जा सकता है। इस फीचर को एंड्रॉयड अथॉरिटी ने वॉट्सऐप बीटा वर्जन (एंड्रॉयड के लिए 2.25.7.3) पर देखा है।

जब आप वीडियो कॉल रिसीव कर रहे होंगे, तो आपको "टर्न ऑफ योर वीडियो" का विकल्प दिखाई देगा। यदि आप इस विकल्प पर टैप करते हैं, तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल केवल वॉयस कॉल होगी।

वर्तमान में, आप कॉल स्वीकार करने के बाद ही वीडियो कॉल को डिसेबल कर सकते हैं। आप इसे पहले से नहीं कर सकते। एक बार जब आप अपना वीडियो बंद करने का विकल्प चुनते हैं, तो वॉट्सऐप उसी कॉल के लिए "Accept without video" का एक और ऑप्शन दिखाएगा।

ये भी पढ़ें:नए iPad Air (2025) और iPad (2025) की बिक्री शुरू, देखें कीमत और खासियत
new whatsapp video call feature

जब आप वीडियो कॉल प्राप्त करते हैं तो WhatsApp सीधे आपके फ्रंट कैमरे पर खुलता है। फोन बजने पर आपको अपने फ्रंट कैमरे का प्रिव्यू भी मिलता है। नए फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है, अगर उन्हें अननोन नबर से वीडियो कॉल आते हैं। हालांकि, आपको अननोन नंबर्स से आए वॉयस या वीडियो कॉल स्वीकार नहीं करना चाहिए, लेकिन यदि आप अभी भी ऐसा करते हैं, तो यह फीचर मददगार हो सकता है। यह फीचर आपके कॉन्टैक्ट्स से वीडियो कॉल के लिए भी उपयोगी हो सकता है, अगर आप कभी ऐसी स्थिति में हों जहां आप अपना कैमरा चालू नहीं कर सकते।

(कवर फोटो क्रेडिट-wccftech)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।