OnePlus नॉर्ड सीरीज के फोन पर ₹2 हजार का डिस्काउंट, मिलेगी 100W की चार्जिंग, कैमरा भी शानदार
वनप्लस नॉर्ड CE4 पर बंपर डील दी जा रही। बैंक ऑफर में आप इस डिवाइस को 2 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी करीब 720 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको और फायदा हो सकता है।

25 हजार रुपये से कम की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए धाकड़ डील है। यह डील OnePlus Nord CE4 पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,998 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस डिवाइस को 2 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी करीब 720 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 22,700 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं
वनप्लस नॉर्ड CE 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में आपको 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलडीई फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वनप्लस का यह फोन 5500mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कंपनी का यह फोन दो कलर ऑप्शन सेलाडन मार्बल और डार्क क्रोम में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।