Eight-Year-Old Boy Attacked by Wild Animal in Mahsi Serious Injuries Reported आठ वर्षीय बालक पर भेड़िए का हमला, चबा गया आधा हाथ, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsEight-Year-Old Boy Attacked by Wild Animal in Mahsi Serious Injuries Reported

आठ वर्षीय बालक पर भेड़िए का हमला, चबा गया आधा हाथ

Sitapur News - महसी के बग्गर गांव में एक आठ वर्षीय बालक को भेड़िया उठाकर ले गया। परिजनों ने बच्चे को खेत में गंभीर हालत में पाया, जहाँ उसके बाएं हाथ को चबा दिया गया था। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएफओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 14 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
आठ वर्षीय बालक पर भेड़िए का हमला, चबा गया आधा हाथ

भोर करीब तीन बजे घर से उठाकर भागा पीछे दौड़े परिजन तो बची जान डीएफओ बोले किसी वन्यजीव ने किया हमला, भेड़िए के नहीं हुई स्पष्ट पहचान

महसी, संवाददाता। महसी के सिसैय्या चूड़ामणि के बग्गर गांव में सोमवार की भोर करीब तीन बजे घर में सो रहे एक आठ वर्षीय बालक को भेड़िया उठा ले गया। पीछे दौड़े परिजनों को बालक खेत में मिला तब तक बालक के बाएं हाथ को कोहनी से चबा गया। और गले व सिर पर भी घाव हैं। गम्भीर हालत में बच्चे को मेडिकल कॉलेज के वन्य जीव घायलों के वार्ड में भर्ती किया गया है। बीते वर्ष भी इसी इलाके में भेड़िए की दहशत मची थी।

सिसैय्या चूड़ामणि के बग्गर गांव निवासी सांभर लोधी का 8 वर्षीय बालक घनश्याम घर में सो रहा था। सोते समय उसने तेज झपट्टा मारा और बच्चे को खींचने लगा, बच्चा चीखा तो घरवालों की आंख खुल गई। इस बीच वह बच्चे को खींचकर भागा पीछे घरवाले भी दौड़े। पीछा करते व बेटे की तलाश में गांव से बाहर एक खेत में बालक गंभीर हालत में घायलावस्था में मिला। उसके बाएं हाथ की कोहनी तक चबा गया। आनन फानन में बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि बालक को भेड़िया उठाकर भागा था। जबकि डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि यह हमला किसी भी वन्यजीव का हो सकता है, भेड़िए की अभी स्पष्ट पहचान नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।