बड़ा खुलासा! सामने आई Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की कीमत, ₹12999 से होगी शुरू Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x fastest processor phone Price features Leaked Ahead of Launch starts at 12999 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x fastest processor phone Price features Leaked Ahead of Launch starts at 12999 rupees

बड़ा खुलासा! सामने आई Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की कीमत, ₹12999 से होगी शुरू

9 अप्रैल के लॉन्च से पहले सामने आई Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G फोन की वैरिएंट वाइज कीमत। देखिए आपके बजट में कौनसा फोन रहेगा फिट। दोनों मॉडल फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी के साथ शानदार डिज़ाइन से हैं लैस।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा खुलासा! सामने आई Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की कीमत, ₹12999 से होगी शुरू

Realme भारत में Narzo 80 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें Narzo 80 Pro और Narzo 80x शामिल हैं। ये मॉडल Realme Narzo 70 Pro और Narzo 70x के सक्सेसर हैं। Realme इन दोनों फोन्स को 9 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे पेश करेगी। रियलमी नार्ज़ो 80 सीरीज को रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Amazon.in पर बेचा जाएगा।

दोनों मॉडल फास्ट प्रोसेसर के साथ शानदार डिज़ाइन से लैस हैं। अब लॉन्च से पहले इन दोनों फोन की कीमत भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं कितनी हो सकती है इनकी कीमत:

Realme Narzo 80 Pro, Narzo 80x की कीमत (संभावित)

लीक से पता चलता है कि Realme Narzo 80 Pro दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा: एक 6GB RAM +128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB RAM +128GB स्टोरेज के साथ। इसके 6GB RAM वाले बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी। 8GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें:बजट किंग! ₹1399 में लॉन्च हुआ 3 सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फास्ट नेटवर्क वाला फोन

वहीं, Realme Narzo 80x में 4GB RAM +128GB स्टोरेज या 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के वेरिएंट पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके बेस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।

Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G के फीचर्स

Realme Narzo 80 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC के साथ आने वाला है. फोन BGMI के लिए 90 fps सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि गेमिंग के दौरान कोई फ्रेम ड्रॉप नहीं है।

वहीं Realme Narzo 80x 5G फोन में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है. साथ ही फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यह फोन डाइमेंशन 6400 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP69 के साथ आ रहा है।

ये भी पढ़ें:₹17,999 में खरीदें 108MP नो-शेक कैमरा, 24GB रैम, ढेर सारे AI फीचर वाले धाकड़ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।