फ्री में फोन की स्क्रीन को रिप्लेस करेगा Samsung, नई बैटरी भी फ्री, 30 अप्रैल तक मौका samsung offering free screen and battery replacement to galaxy s21 and s22 user with green line issue, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung offering free screen and battery replacement to galaxy s21 and s22 user with green line issue

फ्री में फोन की स्क्रीन को रिप्लेस करेगा Samsung, नई बैटरी भी फ्री, 30 अप्रैल तक मौका

सैमसंग ग्रीन लाइन इशू वाले फोन्स की स्क्रीन को फ्री में रिप्लेस करेगा। कंपनी ग्रीन लाइन समस्या वाले फोन्स की स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी दे रही है। सैमसंग का यह ऑफर आउट ऑफ वॉरंटी डिवाइसेज के लिए भी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 08:51 AM
share Share
Follow Us on
फ्री में फोन की स्क्रीन को रिप्लेस करेगा Samsung, नई बैटरी भी फ्री, 30 अप्रैल तक मौका

सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन्स Galaxy S21 सीरीज और Galaxy S22 सीरीज के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है। फोन में आ रही इस दिक्कत के बारे में साल की शुरुआत से ही कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। डिस्प्ले में आई इस गड़बड़ी से यूजर काफी चिंतित थे। अब कंपनी ने इन फोन के यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। सैमसंग ग्रीन लाइन इशू वाले सभी फोन्स की स्क्रीन को फ्री में रिप्लेस (फ्री-ऑफ-कॉस्ट वन-टाइम रिप्लेसमेंट) करेगा। सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का यह ऑफर आउट ऑफ वॉरंटी डिवाइसेज के लिए भी है।

फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी
खास बात है कि कंपनी ग्रीन लाइन इशू वाले फोन्स की स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी दे रही है। यूजर इस ऑफर का फायदा 30 अप्रैल तक उठा सकते हैं। इस सर्विस से लिए यूजर्स को सैमसंग सर्विस सेंटर जाना होगा। सैमसंग के सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन्स में यह समस्या काफी समय से आ रही है। इसी कारण कंपनी को कुछ मार्केट्स में वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर करना पड़ रहा है। गैलेक्सी S20 सीरीज और Note 20 सीरीज के साथ भी यही समस्या आ रही थी।

samsung
ये भी पढ़ें:बैंक का ऐप कर देगा कंगाल, स्टॉक ट्रेडिंग ऐप भी खतरनाक, सरकार ने दी वॉर्निंग

आ रहा गैलेक्सी F55
सैमसंग आजकल अपनी गैलेक्सी F सीरीज के नए फोन Galaxy F55 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में गैलेक्सी F55 के जो फीचर और स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यह हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी M55 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। गैलेक्सी F55 में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोन 8जीबी रैम से लैस होगा। इसका डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। गैलेक्सी F55 को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो चुका है। इसके अलावा फोन को सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर देखा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।