एकसाथ 6 नए ईयरबड्स और नेकबैंड लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 599 से शुरू, मिलेगी 500 घंटे तक बैटरी लाइफ
U&i ने भारतीय बाजार में ईयरबड्स और नेकबैंड की नई लाइनअप क्लासी सीरीज लॉन्च की है। इसमें 6 ऑडियो डिवाइस - TWS-9009, TWS-4419, UiNB-4347, UiNB-2142, UiNB-2151 और UiNB-1098 शामिल हैं। इनकी कीमत 599 रुपये से शुरू है। देखें क्या खास

U&i ने भारतीय बाजार में ईयरबड्स और नेकबैंड की नई लाइनअप क्लासी सीरीज लॉन्च की है। इसमें 6 ऑडियो डिवाइस - TWS-9009, TWS-4419, UiNB-4347, UiNB-2142, UiNB-2151 और UiNB-1098 शामिल हैं। ये हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो प्रोडक्ट बेहतरीन साउंड क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं। प्रोफेशनल्स, गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन की गई क्लासी सीरीज एडवांस्ड नॉइज कैंसिलेशन, ईजी कनेक्टिविटी और अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करती है।
सीरीज में शामिल TWS-9009 ईयरबड्स ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, जबकि UiNB-2142 नेकबैंड 50 घंटे के प्लेबैक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। लाइनअप का हर प्रोडक्ट पर कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल…

TWS-9009 (क्लासी सीरीज)
TWS-9009 अपने मॉडर्न डिजाइन के कारण सबसे अलग है। इसमें ट्रांसपेरेंट स्टेम और केस मिलता है। यह एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए क्वाड-माइक सिस्टम, इमर्सिव साउंड के लिए 32dB नॉइज कैंसिलेशन, एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 60ms लो लेटेंसी, एक शक्तिशाली 10 एमएम ड्राइवर और स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ड मिलती है। एडवांस्ड ANC + ENC से लैस, यह बैकग्राउंड नॉइज को काफी हद तक कम करता है, क्रिस्टल-क्लियर कॉल और इमर्सिव साउंड देता है, साथ ही 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 150 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देता है। डिवाइस में 300 एमएएच का चार्जिंग केस है।

TWS-4419 (क्लासी सीरीज)
TWS-4419 को बेहतर नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कॉल और म्यूजिक के दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इसमें 11 एमएम ड्राइवर, 4 माइक, 3 ट्रांसपेरेंसी मोड, 60ms अल्ट्रा लो लेटेंसी, 60 घंटे का प्लेबैक समय, IPX4 रेटिंग है, जो आउटडोर और वर्कआउट के लिए एकदम सही है। ANC + ENC से लैस यह मॉडल आसपास के शोर को कम करता है, जो इसे उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है जो अपने ऑडियो एक्सपीरियंस में क्लैरिटी और फोकस को प्राथमिकता देते हैं। यह मॉडल 3 कलर्स - ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है।
UiNB-4347 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)
UiNB-4347 अपने स्टाइलिश और एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ सबसे अलग है, जो लंबे समय तक पहनने के लिए बना है। इसमें 10 एमएम ड्राइवर यूनिट, मैग्नेटिक ईयरबड्स, 40ms लो लेटेंसी, स्प्लैश और स्वेट प्रूफ, एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) है, जिससे यूजर साफ और शोर-मुक्त कम्युनिकेशन का आनंद ले सकते हैं। इसमें 50 घंटे के प्लेबैक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसे तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, सिल्वर और बैंगनी में लॉन्च किया गया है।
UiNB-2142 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)
UiNB-2142 को कंफर्म और परफॉर्मेंस दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 10 एमएम ड्राइवर यूनिट, डुअल डिवाइस पेयरिंग, स्प्लैश और स्वेट प्रोटेक्शन, हाई-फिडेलिटी साउंड आउटपुट और 65ms लो लेटेंसी है। इसमें 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

UiNB-2151 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)
UiNB-2151 अपने एडवांस्ड ऑडियो ड्राइवर्स के साथ एक रिच और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। प्रोफेशनल्स, स्पोर्ट्स और म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया यह नेकबैंड स्टेबल कनेक्टिविटी और साफ ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इसे तीन कलर्स - व्हाइट+ब्लैक, ब्लैक और येलो+ब्लैक में आता है।

UiNB-1098 (क्लासी सीरीज नेकबैंड)
UiNB-1098 क्लासी सीरीज का एक प्रीमियम एडिशन है, जो नॉइज-फ्री कम्युनिकेशन और हाई-फाई ऑडियो क्लैरिटी प्रदान करता है। ENC तकनीक से लैस, यह नेकबैंड आसपास के शोर को कम करता है, जिससे कॉलिंग के लिए दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी मिलती है। यह चार कलर्स में आता है।
अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत
TWS-9009 (क्लासी सीरीज) की कीमत 1,049 रुपये, TWS-4419 (क्लासी सीरीज) की कीमत 999 रुपये, UiNB-4347 (क्लासी सीरीज नेकबैंड) की कीमत 699 रुपये, UiNB-2142 (क्लासी सीरीज नेकबैंड) की कीमत 649 रुपये, UiNB-2151 (क्लासी सीरीज नेकबैंड) की कीमत 649 रुपये और UiNB-1098 (क्लासी सीरीज नेकबैंड) की कीमत 599 रुपये है। सभी एक साल की वारंटी के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।