शनिचरी में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग महिला का शव
बेतिया के शनिचरी थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय लालसा कुंअर का शव एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला। उनकी मानसिक स्थिति पिछले छह महीनों से खराब थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने दवा के सभी पुर्जे...

बेतिया/शनिचरी, हिसं/एसं। शनिचरी थाना के बांसोपट्टी वार्ड नं. 10 निवासी स्व. बहादुर राम की पत्नी लालसा कुंअर (65) का शव गोरा बेलवा गांव के एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला है। शनिचरी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लालसा कुंअर ने स्वयं से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इधर जीएमसीएच में लालसा के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची उनकी बेटी चुहड़ी निवासी रिंकू देवी ने बताया कि पिछले छह माह से मां की दिमागी हालत खराब थी। वह रिंकू देवी के यहां रह रही थी। गोरखपुर के एक चिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा था। गुरुवार की सुबह लालसा ने अपने दवा के सभी पुर्जो को जला दिया। रात्रि आठ बजे लालसा अपने बेटी के परिवार के लोगों के साथ बैठकर खाना खायी उसके बाद सभी सोने चले गए। घर फुस का है और चचरा का गेट है। रात्रि में लालसा घर से कब निकली, इसका पता लोगों को नहीं चला। सुबह में जब घर वाले जगे तो देखा कि लालसा बिछावन पर नहीं है। परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए। इसी दौरान मालूम चला कि लगभग एक किलोमीटर दूर एक बगीचे में लालसा का शव फंदे से लटका हुआ है। परिजन वहां पहुंचे और घटना की सूचना शनिचरी थाना को दी। शनिचरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।