World Malaria Day Celebrated at Kasturba School with Awareness Program कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, छात्राओं को दी गई जानकारी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsWorld Malaria Day Celebrated at Kasturba School with Awareness Program

कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, छात्राओं को दी गई जानकारी

जामताड़ा। प्रतिनिधि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला मलेरिया विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 25 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, छात्राओं को दी गई जानकारी

कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, छात्राओं को दी गई जानकारी जामताड़ा। प्रतिनिधि

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला मलेरिया विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामताड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्राओं को मलेरिया से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं में मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिकाओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाली एक गंभीर बीमारी है, जिसे यदि समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के मच्छर सामान्यतः जल जमाव वाले स्थानों में पनपते हैं, जो हमारे घरों के आस-पास भी हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपने घर और आसपास की सफाई रखें तथा रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें। मनोज ने बताया कि यदि किसी को लगातार बुखार की शिकायत हो, तो वह अपने गांव की सहिया या एएनएम दीदी से संपर्क कर जांच और इलाज मुफ्त में करवा सकता है। मौके पर विद्यालय की वार्डन निधि स्वरूप, शिक्षिका प्रीति सिंह, दीपाली शर्मा, दीपा कुमारी, रिया पाल, कविता कुमारी, संध्या कुमारी, हिना कुमारी, काजोली कुमारी मरांडी, मंजुला मुर्मू, सत्यभामा कुमारी, कुमारी प्रियंका यादव, प्रीति कुमारी सिंह, नमिता कुमारी, मोहजरीन शमीम, लेखा पाल आशी कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमपीडब्ल्यू अर्जित मंडल और प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।

फोटो जामताड़ा 08: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कस्तूरबा की छात्राएं, शिक्षिकाएं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।