सावधान! छोटी सी गलती और हैक हो जाएगा आपका WhatsApp, लाखों लोग बन रहे हैं शिकार WhatsApp account hacking with OTP scam Here is how to stay safe, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp account hacking with OTP scam Here is how to stay safe

सावधान! छोटी सी गलती और हैक हो जाएगा आपका WhatsApp, लाखों लोग बन रहे हैं शिकार

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स को इन दिनों एक नए तरह के स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है और उनका अकाउंट हैक किया जा रहा है। आइए बताएं कि यह हैकिंग कैसे होती है और खुद को सुरक्षित रखने का तरीका क्या है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
सावधान! छोटी सी गलती और हैक हो जाएगा आपका WhatsApp, लाखों लोग बन रहे हैं शिकार

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स रोजाना करते हैं और यही वजह है कि स्कैमर्स लगातार इन यूजर्स को निशाना बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इन दिनों एक नई तरह का स्कैम हो रहा है, जिसके साथ यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाई जाती है। यानी आपकी एक चूक के चलते आपका अकाउंट हैक हो सकता है। अटैकर्स आसानी से आपके सारे मेसेज और चैट्स ऐक्सेस कर सकते हैं।

WhatsApp हैक करने के लिए अटैकर्स OTP स्कैम की मदद ले रहे हैं। इसमें वे आपके किसी जानने वाले के अकाउंट से मदद मांगते हुए मेसेज करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने गलती से आपके नंबर पर 6-डिजिट का एक OTP भेज दिया है। यह OTP उन्हें मिलते ही वे आपके नंबर से अपने डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन कर सकते हैं और आपका अकाउंट ऐक्सेस कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें:टूटे सारे रिकॉर्ड! एक महीने में बैन हुए 99 लाख से ज्यादा भारतीय WhatsApp अकाउंट

ऐसे होता है WhatsApp OTP स्कैम

सबसे पहले यूजर को किसी दोस्त, कलीग या रिश्तेदार के अकाउंट से एक मेसेज भेजा जाता है। इस मेसेज में लिखा होता है कि गलती से 6-डिजिट का एक वन टाइम-पासवर्ड (OTP) आपके नंबर पर सेंड हो गया है और यह OTP बताने को कहा जाता है। जैसे ही यूजर यह OTP अटैकर को बताता है, उसका वॉट्सऐप लॉगआउट हो जाता है। वहीं, अटैकर को इस OTP के साथ लॉगिन का विकल्प मिल जाता है।

WhatsApp account hacking

एक बार WhatsApp अकाउंट का ऐक्सेस मिलने के बाद अटैकर्स पर्सनल चैट्स और मेसेज ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा वे यूजर के सभी कॉन्टैक्ट्स को भी इस स्कैम का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में यूजर को पर्सनल चैट लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इन तरीकों से हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सतर्क रहकर खुद को रखें सुरक्षित

भले ही कोई आपकी पहचान का व्यक्ति क्यों ना हो, कभी भी किसी के साथ OTP शेयर ना करें। मेसेज में साफ लिखा होता है कि यह OTP वॉट्सऐप से जुड़ा है लेकिन कई यूजर्स जल्दबाजी में लापरवाही कर जाते हैं। अगर आपके साथ ऐसा हो तो फौरन दोबारा WhatsApp लॉगिन करें। आप जैसे ही दोबारा लॉगिन करेंगे, अटैकर के फोन से वॉट्सऐप लॉगआउट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।