पंचायत विकास सूचकांक पर हुआ प्रशिक्षण
अरवल, निज प्रतिनिधि कार्यक्रम के लिए सभी प्रखंड के बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। सदर प्रखंड के मीटिंग हॉल में बीडीओ कुमारी सुषमा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।

अरवल, निज प्रतिनिधि पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले के सभी पांच प्रखंड मुख्यालय में पंचायत विकास सूचकांक विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय एवं पंचायती राज विभाग के कर्मी और पदाधिकारी के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए सभी प्रखंड के बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। सदर प्रखंड के मीटिंग हॉल में बीडीओ कुमारी सुषमा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मधुबनी जिला में आयोजित पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। बताते चले कि मुख्य कार्यक्रम मधुबनी जिला में अरवल से 125 वार्ड सदस्य एवं पंच भाग लेने के लिए गए थे। इनके साथ में डीपीआरओ विनोद कुमार, तीन प्रखंड के बीपीआरओ, एक सहायक डीपीआरओ गए थे। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 16 कैप्शन- अरवल प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यक्रम में शामिल कर्मी व अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।