Severe Heat Wave Impacts Farming in Makhdumpur as Wheat Harvesting Continues भीषण लू के बीच किसानों को करना पड़ रहा है काम, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSevere Heat Wave Impacts Farming in Makhdumpur as Wheat Harvesting Continues

भीषण लू के बीच किसानों को करना पड़ रहा है काम

मखदुमपुर, निज संवाददाता।किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण काम काम हो पा रहा है। क्योंकि सुबह से ही धूप और लू का प्रकोप हो जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
भीषण लू के बीच किसानों को करना पड़ रहा है काम

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में इन दिनों भीषण लू और गर्मी का प्रकोप बना हुआ है।सुबह आठ बजे के बाद से ही धूप तेज हो जाती है। गर्मी के बीच ही किसानों को खेती का काम करना पड़ रहा है। इन दिनों गेहूं की कटनी और दौनी का काम हो रहा है। गर्मी के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण काम काम हो पा रहा है। क्योंकि सुबह से ही धूप और लू का प्रकोप हो जा रहा है। शाम 4:30 बजे तक लू का प्रकोप बना रहता है। तेज पछुआ हवा के कारण दौनी मे भी परेशानी हो रही है। तेज हवा में गेहूं का भूसा उड जाता है। किसान अंशु पंडित ने बताया कि इन दोनों गेहूं काटने का समय है आमतौर पर इतना गर्मी और लू नहीं रहता था। अप्रैल महीने के बाद इतनी गर्मी आती थी। गर्मी के बीच काम करने में बड़ी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।