टूटे सारे रिकॉर्ड! एक महीने में बैन हुए 99 लाख से ज्यादा भारतीय WhatsApp अकाउंट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जनवरी महीने में रिकॉर्ड अकाउंट्स संख्या बैन की है। सामने आया है कि एक महीने के अंदर 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक महीने के अंदर करीब 1 करोड़ भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। प्लेटफॉर्म ने यह बैन स्पैम से बचाव और स्कैम्स को रोकने के लिए लगाया है। नई कंप्लायंस रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी ने इस साल जनवरी, 2025 में 99 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
कंप्लायंस रिपोर्ट में पता चला है कि बैन किए गए करीब 99 लाख अकाउंट्स में से 13 लाख को यूजर्स की ओर से की गईं शिकायतों के बाद प्रतिबंधित किया गया है। वॉट्सऐप का ऑटोमेटेड सिस्टम भी यूजर्स के संदिग्ध बिहेवियर और बल्क और स्पैम मेसेजिंग को नोटिस करता है और इसके आधार पर भी अकाउंट बैन किए जाते हैं। कुल मिलाकर प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए मेटा हर महीने ऐसे ऐक्शंस लेता है।
हजारों शिकायतों का भी हुआ निपटारा
ऑटोमेटेड बैन्स के अलावा वॉट्सऐप को जनवरी महीने में यूजर्स की ओर से 9,474 शिकायतें दर्ज की गई थीं। इनमें से करीब 239 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन किया गया है। यूजर्स चाहें तो कभी भी परेशान करने वाले और संदिग्ध अकाउंट्स को रिपोर्ट कर सकते हैं और शिकायत कर सकते हैं।
इन वजहों से बैन हो सकता है अकाउंट
अगर आप बल्क मेसेजिंग करते हैं, स्पैम मेसेजिंग करते हैं तो आपके अकाउंट पर भी बैन लगाया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में भी अकाउंट प्रतिबंधित किए जाते हैं। यूजर्स को भी स्पैम मेसेजेस या स्पैम कॉल्स रिपोर्ट करने के लिए कहा जाता है।
बता दें, एक बार अकाउंट बैन होने की स्थिति में यूजर्स प्लेटफॉर्म की सेवाएं ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं और कोई मेसेज नहीं भेज सकते। हालांकि यूजर्स चाहें इस बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।