Increase in Fire Incidents During Rabi Crop Harvesting Electrical Short Circuits and Stubble Burning as Major Causes रबी फसल की कटाई के समय बढ़ जाती है अगलगी की घटनाएं, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIncrease in Fire Incidents During Rabi Crop Harvesting Electrical Short Circuits and Stubble Burning as Major Causes

रबी फसल की कटाई के समय बढ़ जाती है अगलगी की घटनाएं

हुलासगंज, निज संवाददाता संचरण व्यवस्था शॉर्ट सर्किट एवं तार टूटकर गिर जाने आदि घटनाओं से आग लगने की अधिकांश घटनाएं देखी गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
रबी फसल की कटाई के समय बढ़ जाती है अगलगी की घटनाएं

हुलासगंज, निज संवाददाता प्रत्येक वर्ष रबी फसल की कटाई के दौरान आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। आखिर इन घटनाओं में हो रहे वृद्धि को लेकर लोगों ने बताया है की मुख्य रूप से अधिकांशत: आग लगने की घटनाओं में बिजली विभाग को ही मुख्य कारण बताया जाता है। संचरण व्यवस्था शॉर्ट सर्किट एवं तार टूटकर गिर जाने आदि घटनाओं से आग लगने की अधिकांश घटनाएं देखी गई है। लोगों ने बताया कि विद्युत संचरण की व्यवस्था में काफी वृद्धि हुई है। कृषि फीडर से प्रत्येक गांव के बधार में बिजली पहुंचाई गई। लेकिन लोगों ने बताया कि जिन एजेंसियों के माध्यम से संचरण व्यवस्था को लगवाने का काम किया जाता है। झूलते हुए तार पोल टूटने, तार गल कर गिरने की घटनाएं आदि सामान्य बात है जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है। खासकर के छोटे-छोटे एजेंसियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संचरण की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है लेकिन उन एजेंसियों द्वारा कहीं भी सही मानको के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा पराली जलाने की घटनाएं बड़ी दुर्घटनाओं का जन्म दिया है जान बुझकर भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आते जबकि सरकार द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है। रबी फसल के बाद मूंग की बुवाई प्राय खेतों में की जाती है। गेहूं के पराली को जला करके खेत को साफ सुथरा किया जाता है और इसी जलाने के क्रम में एक से-एक भयंकर घटनाएं घट चुकी है। इस पर लोगों ने बताया कि प्रशासन को गंभीरता से अमल करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।