Leaves of gujarat police personnel cancelled security upped in coastal areas neighbouring Pakistan गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द, तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा गया; पाक से सटे तटीय इलाकों में भारी फोर्स तैनात, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Leaves of gujarat police personnel cancelled security upped in coastal areas neighbouring Pakistan

गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द, तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा गया; पाक से सटे तटीय इलाकों में भारी फोर्स तैनात

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों से तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है। पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन इलाकों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबादThu, 8 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द, तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा गया; पाक से सटे तटीय इलाकों में भारी फोर्स तैनात

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर गुजरात पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों से तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है। पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन इलाकों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के कार्यालय ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर सभी शहरों और जिलों के पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी और उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा।

राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान में भारत के आतंकवाद विरोधी हमलों के बाद तटीय पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यादव ने कहा कि राजकोट रेंज के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में से जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका के पास समुद्र तट है।

यादव ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमने पिछले दो दिनों में गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और उस क्षेत्र में अधिकतम पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।"

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी तटीय गांवों और नाव लैंडिंग पॉइंट्स का दौरा कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों और सरपंचों से आग्रह कर रहे हैं कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वे पुलिस को सूचित करें। यादव ने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) और ग्राम रक्षक दल के कर्मी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तटीय क्षेत्र में चौबीसों घंटे गश्त और वाहनों की जांच कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यादव ने कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे इलाके में गश्त कर रही है। प्रमुख निकास और प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच की जा रही है। समुद्री पुलिस और समुद्री कार्य बल संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तट के पास समुद्र में गश्त कर रहे हैं। वे अपनी नावों में बंदरगाह के अंदर और बाहर जाने वाले मछुआरों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज भी जांच रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गुजरात के 18 जिलों में सुरक्षा मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 18 जिलों में से प्रत्येक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले और आग जैसी आपात स्थितियों की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। शाम 7:30 बजे से 9 बजे के बीच आधे घंटे के लिए लाइट बंद करके लोगों ने ब्लैकआउट अभ्यास में भाग लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में वडोदरा, सूरत, तापी, पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, जामनगर, देवभूमि द्वारका, मोरबी, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, डांग, कच्छ, भरूच, गांधीनगर और भावनगर में अभ्यास आयोजित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।