मैंने किसी की जिंदगी बर्बाद कर दी…वडोदरा हादसे के आरोपी रक्षित चौरसिया ने जताया दुख, बयां की अपनी बेगुनाही
Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू दिया और खुद को बेगुनाह बताया।

Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू दिया और खुद को बेगुनाह बताया। उसके इंटरव्यू पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। चौरसिया को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक मीडिया संस्थान को दुर्घटना के बारे में अपना वर्जन बताते हुए देखा गया।
दोस्त ने चौरसिया पर डाला ब्लेम
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उसके दोस्त, को-ड्राइवर और वाहन मालिक को कार से बाहर निकलते हुए और तुरंत ही दुर्घटना का दोष उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी चौरसिया पर मढ़ते हुए देखा जा सकता है। आरोपी, जो अब पुलिस हिरासत में है, घटना के बाद वीडियो में चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है, ' Another Round, Another Round' जिससे शक पैदा होता है कि वह शराब के नशे में था। आस-पास खड़े लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मैंने किसी की जिंदगी बर्बाद कर दी
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए चौरसिया ने दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया और अपने किए पर पर्दा डालने की कोशिश की। आरोपी ने कहा कि वह मृतका के परिवार से मिलना चाहता है और उन्हें सॉरी बोलना चाहता है, 'जो कि बहुत छोटा शब्द है।' चौरसिया ने कहा, 'मैंने किसी की जिंदगी बर्बाद कर दी।' गाड़ी चलाते समय कथित तौर पर कैसे उसने नियंत्रण खो दिया, इस बारे में बताते हुए उसने कहा, 'कार ऑटोमैटिक थी। जब एयरबैग खुले, तो मैं घबरा गया और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया।'
आरोपी को किसने दी प्रेस मीट की इजाजत
जब उससे पूछा गया कि कार से उतरने के बाद उसने किस लड़की का नाम (निकिता) चिल्लाया, तो उसने कहा कि उसने 'घबराहट की हालत में' अचानक नाम चिल्ला दिया था। उसने घटना के समय नशे में होने से भी इनकार किया। चौरसिया द्वारा खुद को निर्दोष बताने के कारण सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हुई। तन्मय नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'क्या अब वह पुलिस हिरासत से रिहा हो गया है? एक क्रूर अपराध का आरोपी प्रेस मीट कर रहा है। और यदि उसे रिहा नहीं किया गया, तो भी सही सवाल खड़ा होता है कि एक आरोपी को प्रेस मीट आयोजित करने की अनुमति किसने दी?'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।