वडोदरा में शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने कई को रौंदा, महिला की मौत के बाद चिल्लाया Another Round
- जानकारी के मुताबिक विधि के छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए टू व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला और बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए। घटना करेलीबाग इलाके की है। जानकारी के मुताबिक विधि के छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए टू व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्र रक्षित रवीश चौरसिया के रूप में हुई है। वह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की से एक काले रंग की कार चला रहा था। उसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और कई दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, "एक कार ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी और दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला है।
घटना के समय मौजूद लोगों ने हादसे के बारे में बताया कि कैसे हादसे के बाद हंगामा हो गया। तेज गति से आ रही कार आम्रपाली कॉम्प्लेक्स के पास बेकाबू हो गई और उसके आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कार की चपेट में आने से बच गए लेकिन कई गाड़ियों की कार से भिड़ंत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई, जिसके बाद 20 साल के ड्राइवर रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एकर लड़का गाड़ी से बाहर निकलकर दूसरे लड़के को हादसे का जिम्मेदार ठहराता नजर आ रहा है। वहीं ब्लैक टीशर्ट में एक लड़का कार से बाहर निकलता है और इंग्लिश में Another Round Another Round कहते नजर आ रहा है। इसके बाद वह ओम नम: शिवाय भी कहता है। इसके बाद लोग उसे पकड़ लेते हैं और तब तक उसे मारते हैं जब तक पुलिस नहीं आती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।