politics heat over advertisement to national herald bjp questions what himachal govt say नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन; हिमाचल में उबाल, BJP के सवालों पर क्या बोली सरकार?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़politics heat over advertisement to national herald bjp questions what himachal govt say

नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन; हिमाचल में उबाल, BJP के सवालों पर क्या बोली सरकार?

नेशनल हेराल्ड अखबार को सुक्खू सरकार की ओर से कथित तौर पर 2.34 करोड़ से अधिक के विज्ञापन दिए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सवालों की बौछार की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 19 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन; हिमाचल में उबाल, BJP के सवालों पर क्या बोली सरकार?

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में उबाल के बीच हिमाचल प्रदेश में भी सियासत सुलग उठी है। हालांकि मसला अलग है। नेशनल हेराल्ड अखबार को सुक्खू सरकार की ओर से कथित तौर पर 2.34 करोड़ से अधिक के विज्ञापन दिए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सवालों की झड़ी लगा दी है। वहीं इस प्रकरण पर सुक्खू सरकार की ओर से पलटवार भी सामने आया है।

भाजपा ने सुक्खू सरकार पर जनता के पैसे की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड केवल मात्र एक परिवार का समाचार पत्र है जो गांधी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में दो करोड़ से अधिक का विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को दे दिया है। कांग्रेस की सरकार एक परिवार को करोड़ों रुपए पहुंचने का काम कर रही है।’

वहीं पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह कर रहा है। पिछली जयराम ठाकुर सरकार ने आरएसएस और उससे जुड़ी संस्थाओं की पत्र-पत्रिकाओं जैसे ऑर्गनाइजर, पांचजन्य, दीप कमल संदेश, एबीवीपी शिमला मैगजीन, तरुण भारत नागपुर, मातृवंदना, छात्र उद्घोष और भारत प्रकाशन दिल्ली को 2.92 करोड़ के विज्ञापन दिए थे जबकि इनका हिमाचल में सर्कुलेशन नहीं है।

मुख्यमंत्री सुक्सू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने स्पष्ट किया कि नेशनल हेराल्ड को सुक्खू सरकार की ओर से अभी तक कुल 1.01 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया गया है न कि 2.34 करोड़, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है। विपक्ष सरकार के खिलाफ सुनियोजित साजिश कर रहा है। इस दौरान उन्होंने नेशनल हेराल्ड की प्रतियां दिखाते हुए कहा कि यह अखबार नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है।

हालांकि जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि हिमाचल प्रदेश में नेशनल हेराल्ड की कितनी प्रतियां आती हैं तो वह कोई ठोस उत्तर नहीं दे सके। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार के जवाब पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार ने केवल एक कॉपी प्रिंट करा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है। जिस अखबार की प्रति हिमाचल में जनता ने नहीं देखी उसकी कॉपी दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से जिन पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन दिए गए वे पंजीकृत संस्थान हैं। उनकी प्रतियां लाखों की संख्या में हिमाचल के घर-घर पहुंचती हैं। नेशनल हेराल्ड को जनता न तो पढ़ती है न ही उसका सूबे में कोई प्रभाव क्षेत्र है। नेशनल हेराल्ड गांधी परिवार द्वारा संचालित एक निजी अखबार है जिसके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।