2018 gaza genocide accuse close to netanyahu who is Eyal Zamir new IDF chief 2018 नरसंहार के गुनहगार, नेतन्याहू के भरोसेमंद सेनापति; कौन हैं इजरायल के नए आर्मी चीफ जमीर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़2018 gaza genocide accuse close to netanyahu who is Eyal Zamir new IDF chief

2018 नरसंहार के गुनहगार, नेतन्याहू के भरोसेमंद सेनापति; कौन हैं इजरायल के नए आर्मी चीफ जमीर

  • इजरायल ने आईडीएफ चीफ के तौर पर एयाल जमीर की नियुक्ति की है। उनका कार्यकाल आज से शुरू हो गया है। वह नेतन्याहू के सबसे भरोसेमंद सेनापति माने जाते हैं। 2018 में गाजा सीमा पर सैकड़ों बेगुनाहों को उनके आदेश पर गोलियों से भून दिया गया था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
2018 नरसंहार के गुनहगार, नेतन्याहू के भरोसेमंद सेनापति; कौन हैं इजरायल के नए आर्मी चीफ जमीर

इजरायली सरकार ने सेना के नए चीफ ऑफ स्टॉफ पद के लिए एयाल जमीर की नियुक्ति की है। वह इससे पहले रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक रह चुके हैं। उनका कार्यकाल बुधवार से शुरू हो गया है। एयाल जमीर सेना में डिप्टी चीफ भी रह चुके हैं। उस दौरान वह कई कारणों से विवाद में रहे। इसमें सबसे प्रमुख 2018 में गाजा में निहत्थे फिलिस्तीनियों का कत्लेआम शामिल है। उस नरसंहार में 150 से अधिक बेगुनाह मारे गए थे। जमीर नेतन्याहू के सबसे भरोसेमंद सेनापति माने जाते हैं। इस नियुक्ति के साथ जमीर के पास गाजा, सीरिया से लेकर लेबनान में इजरायली सेना की कमान रहेगी।

2018 में मासूमों का कत्लेआम

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के दौरान जब हजारों फिलिस्तीनी गाजा सीमा पर अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे, तब ज़मीर के नेतृत्व में इजरायली सेना ने उन पर बेरहमी से गोलियां बरसाईं। 150 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार दिया गया, जिनमें महिलाएं, बच्चे, पत्रकार और मेडिकल वर्कर्स भी शामिल थे। हमले में 10,000 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें 1,849 बच्चे और 424 महिलाएं थीं। अकेले मई 2018 में, एक ही दिन में 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जमीर ने तब इस हत्या को जायज ठहराते हुए कहा था कि "ये आतंकवादी हमले की आड़ में दंगे थे"।

अब गाजा-लेबनान की कमान

इजरायली सरकार ने अब गाजा, सीरिया और लेबनान में सभी सैन्य अभियानों का नेतृत्व ज़मीर को सौंप दिया है। रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मिलकर ज़मीर को इस पद के लिए चुना है। जमीर लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हालेवी की जगह लेंगे, जिन्होंने हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें:इजरायल की संसद में मचा बवाल, नेतन्याहू के भाषण के बीच घुसने लगी भीड़; चिल्लाए PM
ये भी पढ़ें:हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, दबाव बना रहा इजरायल; PoK कनेक्शन समझिए

युद्ध की नई चेतावनी

चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त होने के बाद जमीर ने 2025 को भी युद्ध का साल बताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह साल भी युद्ध में ही जाएगा। जमीर का यह बयान इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि इजरायल पहले ही लेबनान में संघर्ष विराम से सहमत है और गाजा को लेकर वार्ता जल्द शुरू हो सकती है।

नेतन्याहू के भरोसेमंद सेनापति

जमीर 2012-2015 तक नेतन्याहू के सैन्य सचिव रहे। 2018 में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ बनाए गए। 2021 में इजरायली सेना छोड़ अमेरिका चले गए, जहां वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी में शोध किया। 2023 में इजरायल लौटकर रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।