US को बिजली निर्यात पर 25% टैरिफ वसूलेगा ओंटारियो, कनाडा में नए पीएम के आते ऐक्शन
- डग फोर्ड ने कहा कि ट्रंप की ओर से एक महीने की राहत के बावजूद ओंटारियो का शुल्क लागू रहेगा। एक महीने के विराम का मतलब और अधिक अनिश्चितता के अलावा कुछ नहीं है।
कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के प्रमुख ने अमेरिका के खिलाफ ऐक्शन लिया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध के जवाब में 15 लाख अमेरिकियों से बिजली के लिए 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लेने की घोषणा की है। ओंटारियो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और मिशिगन को बिजली का निर्यात करता है। ओंटारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने सोमवार को बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक आपदा हैं। वे अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए जीवन को और अधिक महंगा बना रहे हैं।’
डग फोर्ड ने आगाह करते हुए कहा कि जब तक कि शुल्क का खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, ओंटारियो पीछे नहीं हटेगा। उन्होने कहा, ‘हम मजबूती से खड़े रहेंगे। हम उपलब्ध हर विकल्प का उपयोग करेंगे और ओंटारियो की रक्षा के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे।’ फोर्ड ने कहा कि ट्रंप की ओर से एक महीने की राहत के बावजूद ओंटारियो का शुल्क लागू रहेगा। एक महीने के विराम का मतलब और अधिक अनिश्चितता के अलावा कुछ नहीं है।
कनाडा के अगले प्रधानमंत्री ने भी साधा निशाना
ओंटारियों के चीफ फोर्ड की ऑफिस ने कहा कि नए बाजार नियमों के अनुसार अमेरिका को बिजली बेचने वाले किसी भी जनरेटर को अमेरिका में 25 प्रतिशत का अधिभार जोड़ना होगा। ओंटारियो की सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रति दिन 3-4 लाख कनाडाई डॉलर का राजस्व मिलेगा। इससे पहले, कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप पर अनुचित शुल्क लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है। कार्नी कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता चुने गए हैं और वह जस्टिन ट्रूडो की जगह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्नी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह सुझाव देने के लिए भी निशाना साधा कि कनाडा को अमेरिका में उसके 51वें प्रांत के रूप में शामिल हो जाना चाहिए। कार्नी ने कहा, ‘अमेरिका कनाडा नहीं है और कनाडा कभी भी, किसी भी रूप में, अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।