ओबामा और कमला हैरिस ने भी किया नाजी सैल्यूट! उंगली उठने पर एलन मस्क ने यूं दिया जवाब
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। दरअसल उन पर ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान कथित तौर पर नाजी सलामी देने का आरोप है, जो फासीवादी विचारधारा का प्रतीक है।

टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क ने बीते दिनों नई बहस छेड़ दी। मस्क ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित पर नाजी सलामी दी, जिसका सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ। दरअसल मस्क ने समर्थकों को संबोधित करने के बाद अपने दाहिने हाथ को आगे बढ़ाकर एक इशारा किया। कई लोगों का दावा है कि नाजी सलामी जैसा है। इसे लेकर अब मस्क ने सफाई पेश की है। खुद की हिटलर के साथ तुलना किए जाने पर एलन मस्क बेहद नाराज नजर आएं और उन्होंने कहा है कि यह विपक्ष की गंदी चाल है।
मस्क ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस पर प्रतिक्रिया दी है। नाजी सलामी देने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, "सच कहूं तो यह विपक्ष की एक गंदी चाल है। हर किसी को हिटलर कहना बहुत पुरानी ट्रिक है।" मस्क एक्स पर अपने एक समर्थक के ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें समर्थक ने लिखा था कि यह नाजी सलामी विवाद गंदी राजनीति का हिस्सा है।
एक दूसरे पोस्ट में एलन मस्क ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें बराक ओबामा, कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन जैसे डेमोक्रेट नेता इसी तरह का इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मस्क ने कहा, और कहा, “मीडिया सिर्फ प्रोपेगैंडा चलाती है। अब आप ही मीडिया हैं।”
इससे पहले एलन मस्क ने अपने भाषण के दौरान ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया। मस्क ने कहा, "यह जीत जैसा लगता है! और यह कोई साधारण जीत नहीं थी। यह मानव सभ्यता के इतिहास में एक अहम मोड़ है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।