Gaza war latest Israeli strikes kill dozens in 48 hours thousands suffer without food गाजा में भूख से बिलबिलाते लोगों को भी नहीं बख्श रही इजरायली सेना, दो दिनों में बिछाईं दर्जनों लाशें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Gaza war latest Israeli strikes kill dozens in 48 hours thousands suffer without food

गाजा में भूख से बिलबिलाते लोगों को भी नहीं बख्श रही इजरायली सेना, दो दिनों में बिछाईं दर्जनों लाशें

  • गाजा में संघर्षविराम टूटने के बाद इजरायली सेना पहले से कई ज्यादा उग्र हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने इस दौरान राहत शिविरों को लगातार निशाना बनाया है। जंग में अब तक 51 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।

Jagriti Kumari एएनआई, गाजाSat, 19 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
गाजा में भूख से बिलबिलाते लोगों को भी नहीं बख्श रही इजरायली सेना, दो दिनों में बिछाईं दर्जनों लाशें

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजरायली सेना संघर्षविराम टूटने के बाद पहले से ज्यादा उग्र दिखाई दे रही है। इजरायल ने इस बार गाजा पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने के बाद राहत शिविरों को लगातार निशाना बनाया है। इस दौरान हवाई हमलों का कहर भी जारी है। इस बीच अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हताहतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान गाजा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां हजारों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है।

दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक राहत शिविर पर हुए हालिया हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए। इस शिविर में फिलहाल सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है जिन पर अब मौत का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना हमास पर बंधकों को छोड़ने और हथियार डालने के लिए दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही है और इसलिए सेना ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। वहीं बीते छह सप्ताह से इजराइल ने गाजा की नाकाबंदी कर दी है जिससे लोगों तक खाने की चीजें और अन्य मदद भी नहीं पहुंच पा रही है।

भूख से बिलबिलाते गाजा के लोग

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सहायता समूहों ने चिंता जताई कि गाजा के हजारों बच्चे कुपोषित हो गए हैं और अधिकांश लोगों को दिन में एक बार भी खाना नसीब नहीं हो पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड ऑर्गेनाइजेशन ने भी गाजा की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की है। संस्था ने कहा है कि गाजा के लोगों को भोजन और दवाइयों तत्काल जरूरत है क्योंकि हजारों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों और खाने की कमी की वजह से गाजा के लोग मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं। कई लोग अपने बच्चों को खिलाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।

अमेरिका से मदद की आस

इस बीच शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने इजराइल में नए अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी से अपील की है कि वे इजरायल से गाजा में नाकाबंदी हटाने की गुजारिश करें ताकि लोगों तक दवाइयां और अन्य मदद पहुंचाई जा सके। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी राजदूत हुकाबी ने यरूशलेम का दौरा किया है। हुकाबी ने कहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:फ्रांस तक थी जिसकी चर्चा, महिला पत्रकार के घर पर इजरायल ने गिराया बम; मौत
ये भी पढ़ें:युद्ध रोक दो, सभी बंधकों को छोड़ देंगे; शर्तों के साथ समझौते के लिए तैयार हमास
ये भी पढ़ें:गाजा में खून-खराबे से तंग आ गई इजरायली फौज, नेतन्याहू पर फूट पड़ा गुस्सा, बगावत

बचने की उम्मीद हो रही है खत्म

गाजा सरकार के मीडिया ऑफिस के मुताबिक 23 अक्टूबर 2023 को हमास में हमले के बाद शुरू हुई इस जंग में अब तक 51,700 फिलिस्तीनियों की मौत जो गई है। वहीं हजारों लोग अब भी लापता हैं और उनके बचने की उम्मीद खत्म हो रही है। 18 महीने से चल रहे इस जंग में कम से कम 1,16,505 लोग घायल भी हुए हैं। युद्ध की वजह से गाजा की लगभग 90% आबादी विस्थापित हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।