पाकिस्तान के पेशावर में हिंदू शख्स की गोली मारकर हत्या, जबरन इस्लाम कबूल कराने की हुई थी कोशिश
- पाकिस्तान के पेशावर में एक हिंदू शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक शख्स को बीते कई दिनों से जबरन इस्लाम कबूल कराने की कोशिशें की जा रही थी।

आतंकवाद और आर्थिक तंगी से त्रस्त पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने में लगातार नाकाम रहा है। आए दिन हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर होते हमलों के बीच हाल ही में एक और हिंदू को निशाना बनाया गया है। पेशावर में एक हिंदू शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 29 मार्च 2025 की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पेशावर के भाना मारी स्थित अमीन कॉलोनी में हिंदू नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित के भाई ने बताया है कि आरोपी मुश्ताक पिछले कई महीनों से उन्हें परेशान कर रहा था और पीड़ित पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा था। हादसे में नदीम नाथ का शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया था। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़ित के भाई सागर नाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को निशाना बनाने के क्रम में कई हमले किए थे जिसमें कई आम नागरिकों की मौत हो गई थी। पाक सेना ने बताया कि खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया था जिसमें 12 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं एक प्रेस रिलीज जारी कर पाक सेना ने यह भी बताया कि दुर्भाग्य से इन हमलों में आस पास मौजूद महिलाओं और बच्चों के भी मारे जाने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।