हो हंगामा के बाद सड़क पर बने गोफ की हुई भराई, पैच में उत्पादन कार्य भी शुरू
भौरा में कुछ ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार की भराई कार्य को रोक दिया। उनका कहना है कि सड़क पर दरार के कारण चलना खतरनाक हो गया है। छोटे बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है। भौरा ओपी...

भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा जहाजटांड जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार की भराई कार्य को गुरुवार की रात कुछ ग्रामीणों ने रोक कर काफी हो हंगामा किया। साथ ही पैंच काम भी बंद कराया दिया। वही शुक्रवार की सुबह बस्ती के कुछ ग्रामीण सड़क पर पड़ी दरार की भराई कराने के लिए आ खड़े हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर पड़ी दरार के कारण लोगों में दहशत है। सड़क पर चलना काफी खतरनाक हो गया है। कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाना आना उक्त मार्ग से करते हैं। इसलिए दरार की भराई बहुत की जरूरी है। कुछ ग्रामीणों के पहल पर भौरा ओपी पुलिस और प्रबंधन ने दोपहर में सड़क भराई फिर से शुरू किया है। अभी तक दरार की भराई कार्य जारी है। पैंच से उत्पादन व डिस्पैच कार्य चल रहा है। पिछले 12 दिनों से ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। 12 दिनों के अंदर झरिया सीओ के नेतृत्व में कई दौर की वार्ता हुई। पैच के 200 मीटर के परिधि में धारा 163 लगा है। कई ग्रामीणों पर लिखित शिकयत दर्ज कराई गई। बावजूद हंगामा व पैच बंद करने व चालू करने का खेल चल रहा है। धारा 163 का भी उलंघ्न हो रहा है। बावजूद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र में इससे तनाव भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।