how bangladesh and sri lanka economy could turmoil due to us tarrif attack ट्रंप के टैरिफ अटैक से पस्त भारत के ये 2 पड़ोसी, एक ही कारोबार पर फोकस से बर्बाद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़how bangladesh and sri lanka economy could turmoil due to us tarrif attack

ट्रंप के टैरिफ अटैक से पस्त भारत के ये 2 पड़ोसी, एक ही कारोबार पर फोकस से बर्बाद

  • लंबे समय से दोनों देश रेडिमेड गारमेंट्स फैक्ट्रियों पर निर्भर रहे हैं। सस्ते श्रम के भऱोसे कम लागत से कपड़े तैयार करके अमेरिका में निर्यात करने का उद्योग दोनों देशों में बीते करीब डेढ़ दशक से तेजी पर है। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने सारे समीकरण ही बदल दिए हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 4 April 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ अटैक से पस्त भारत के ये 2 पड़ोसी, एक ही कारोबार पर फोकस से बर्बाद

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक से पूरी दुनिया में हलचल है। चीन, जापान, भारत, साउथ कोरिया, यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों पर इसका असर पड़ने की आशंका है। इस बीच भारत के दो पड़ोसी देशों की हालत खस्ता हो सकती है, जो बीते काफी समय से अस्थिरता के दौर से गुजर रहे हैं। ये दोनों देश हैं- बांग्लादेश और श्रीलंका। दोनों देश लंबी राजनीतिक अस्थिरता के दौर से उबरने की कोशिश में हैं और इस बीच अर्थव्यवस्था ही पटरी से उतरने का डर पैदा हो गया है। दरअसल लंबे समय से दोनों देश रेडिमेड गारमेंट्स फैक्ट्रियों पर निर्भर रहे हैं। सस्ते श्रम के भऱोसे कम लागत से कपड़े तैयार करके अमेरिका में निर्यात करने का उद्योग दोनों देशों में बीते करीब डेढ़ दशक से तेजी पर है। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने सारे समीकरण ही बदल दिए हैं।

अमेरिका ने श्रीलंका पर 44 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि बांग्लादेश पर भी 27 फीसदी टैक्स लगेगा। दोनों ही देशों में कारोबारियों के बीच पैनिक की स्थिति है। दोनों देशों की सरकारें ट्रंप के फैसले के असर का अनुमान लगा रही हैं। बांग्लादेश के कारोबारियों का कहना है कि इतना भारी टैक्स लगने से उन देशों को फायदा मिलेगा, जो बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग करने में सक्षम हैं और तकनीक से भी लैस हैं। इसके अलावा उन्हें भी फायदा मिलेगा, जिन पर अमेरिका ने अपेक्षाकृत कम टैक्स लगाया हो।

श्रीलंका के जॉइंट ऐपरल एसोसिशन फोरम के एक कंसल्टेंट ने कहा कि ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें अपना कारोबार ही समेटना पड़ेगा। अब बांग्लादेश की बात करें तो वह हर साल करीब 7 अरब डॉलर के रेडिमेड कपड़ों का निर्यात अमेरिका को करता है। बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री की ओर से किया जाने वाला यह एक्सपोर्ट देश के कुल निर्यात के 80 फीसदी के बराबर है। इसमें करीब 40 लाख लोगों को रोजगार भी मिलता है। वहीं श्रीलंका में इस उद्योग में करीब साढ़े तीन लाख काम कर रहे हैं। श्रीलंका में कुल निर्यात का यह 50 फीसदी है। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से करारा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:कनाडा का US राष्ट्रपति ट्रंप पर पलटवार, 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर किसने क्या कहा, कौन खफा और किसकी नसीहत; PHOTOS
ये भी पढ़ें:किस देश पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया सबसे ज्यादा टैरिफ, अमेरिका को क्या बेचता है

इस बीच जानकारों का मानना है कि भारत पर टैक्स चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसे देशों की तुलना में कम है। ऐसे में भारत को फायदा मिल सकता है और वह गारमेंट समेत कई चीजों के एक्सपोर्ट में बढ़त हासिल कर सकता है। यही नहीं चीन को भी करारा झटका लगने की आशंका है और उसकी जगह लेने के लिए वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड जैसे देश प्रयास कर रहे हैं। तीनों को लगता है कि बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते और ऑटो पार्ट्स के एक्सपोर्ट में उन्हें फायदा मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।