Canada Attacks US President Donald Trump Imposed 25 Percent Tariff on Some US Auto Imports जैसे को तैसा! कनाडा का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार, 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada Attacks US President Donald Trump Imposed 25 Percent Tariff on Some US Auto Imports

जैसे को तैसा! कनाडा का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार, 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान

  • ट्रंप द्वारा पहले घोषित ऑटो आयात पर 25 फीसदी टैरिफ गुरुवार से प्रभावी हो गए। कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह ट्रंप को फोन पर बताया था कि वे उन टैरिफ के लिए जवाबी कार्रवाई करेंगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, टोरंटोThu, 3 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
जैसे को तैसा! कनाडा का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार, 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के कई देशों पर बढ़ा हुआ टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इस सूची में भारत, कनाडा समेत तमाम देश शामिल हैं। अब कनाडा ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है। उसने अमेरिका से इम्पोर्ट किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। कनाडा ने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुरुवार से लागू हुए शुल्कों के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयातित कुछ वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने तुरंत इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि कनाडा के प्रतिशोध से कितने वाहन प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित और संतुलित बताया। गौरतलब हे कि ट्रंप द्वारा पहले घोषित ऑटो आयात पर 25 फीसदी टैरिफ गुरुवार से प्रभावी हो गए। कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह ट्रंप को फोन पर बताया था कि वे उन टैरिफ के लिए जवाबी कार्रवाई करेंगे। कार्नी ने कहा, ''हम इन उपायों को अनिच्छा से लेते हैं। टैरिफ का फैसला अमेरिका पर ज्यादा असर डालेगा, जबकि कनाडा पर प्रभाव कम होगा।''

कार्नी ने कहा कि कनाडा ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ नहीं लगाएगा जैसा कि ट्रंप ने किया है, क्योंकि कनाडाई एकीकृत ऑटो सेक्टर के लाभों को जानते हैं। ओंटारियो या मिशिगन में पूरी तरह से असेंबल होने से पहले पार्ट्स कई बार कनाडा-यू.एस. सीमा से गुजरते हैं। कार्नी ने कहा कि कनाडाई पहले से ही इसका प्रभाव देख रहे हैं। वहीं, ऑटोमेकर स्टेलेंटिस ने कहा कि उसने 7 अप्रैल से दो सप्ताह के लिए कनाडा के विंडसर में अपना असेंबली प्लांट बंद कर दिया है। इसके अलावा, यूनिफोर लोकल 444 के अध्यक्ष जेम्स स्टीवर्ट ने कहा कि आने वाले हफ्तों में शेड्यूलिंग में और बदलाव होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर किसने क्या कहा, कौन खफा और किसकी नसीहत; PHOTOS
ये भी पढ़ें:किस देश पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया सबसे ज्यादा टैरिफ, अमेरिका को क्या बेचता है

बता दें कि ऑटो कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात है और इस क्षेत्र में 125,000 कनाडाई सीधे तौर पर और लगभग 500,000 संबंधित उद्योगों में कार्यरत हैं। कार्नी ने कहा, "अपने लोगों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन को अंततः अपना रास्ता बदल लेना चाहिए। हालांकि उनकी नीति अमेरिकी परिवारों को नुकसान पहुंचाएगी, लेकिन जब तक उस दर्द को नजरअंदाज करना असंभव नहीं हो जाता, मुझे नहीं लगता कि वे अपना रास्ता बदलेंगे। कार्नी ने बताया कि ट्रंप की कार्रवाइयों की गूंज कनाडा और पूरी दुनिया में सुनाई देगी। कार्नी ने कहा, "वे सभी अनुचित और अनुचित हैं और हमारे विचार से गुमराह करने वाले हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।