I will sleep with single women for one night Philippine leader gave a controversial statement in election campaign सिंगल महिलाओं के साथ सोऊंगा, चुनाव प्रचार में नेताजी ने कर दिया ऐसा वादा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़I will sleep with single women for one night Philippine leader gave a controversial statement in election campaign

सिंगल महिलाओं के साथ सोऊंगा, चुनाव प्रचार में नेताजी ने कर दिया ऐसा वादा

  • सिया के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग (Comelec) के निदेशक सोनिया वी लोजाडा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुरुवार को उम्मीदवार का वीडियो वायरल हुआ था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
सिंगल महिलाओं के साथ सोऊंगा, चुनाव प्रचार में नेताजी ने कर दिया ऐसा वादा

फिलीपींस के एक नेता चुनाव रैली के दौरान 'सिंगल महिलाओं के साथ सोने' का प्रस्ताव दे बैठे। अब इस विवादित बयान को लेकर मुल्क का चुनाव आयोग अयोग्यता की कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इधर, बयान देकर फंसे कांग्रेस उम्मीदवार ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि वह सिर्फ मजाक में यह बात कह रहे थे। उन्होंने विरोधियों पर भी अधूरा वीडियो पोस्ट करने के आरोप लगाए हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार क्रिश्चियन सिया को आयोग की तरफ से सोमवार तक सफाई देने का समय दिया गया है। वह अगले महीने होने वाले मध्यावधि चुनाव में मेट्रो मनीला के पासिग शहर से उम्मीदवार हैं। आयोग ने पूछा है कि उनपर प्रतिबंध क्यों न लगाया जाए। फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि सिया की तरफ से आयोग को जवाब दिया गया है या नहीं।

सिया के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग (Comelec) के निदेशक सोनिया वी लोजाडा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गुरुवार को उम्मीदवार का वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि सिया के बयान Comelec के प्रस्ता 11116 और भेदभाव विरोधी और निष्पक्ष प्रचार दिशा निर्देशों का उल्लंघन हो सकते हैं।

क्या कहा था

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था, 'कोई भी अकेली, सिंगल मां जिनके अब भी मासिक धर्म से गुजर रही हैं, मैं स्पष्ट कर दूं कि उन्हें अब भी मासिक धर्म होना चाहिए। मैं उनके साथ एक रात सोऊंगा।' उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांगी है और आरोप लगाए हैं कि विरोधियों ने अधूरा वीडियो पोस्ट किया है। उनका कहना है कि यह जोक था और इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे। सिया का दावा है कि लोग बोर हो रहे थे और इसके चलते ही उन्होंने मजाक किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।