If Ukraine backs out from the deal then after Putin donald Trump is now angry at Zelensky डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा हुआ तो.. पुतिन के बाद अब जेलेंस्की पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़If Ukraine backs out from the deal then after Putin donald Trump is now angry at Zelensky

डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा हुआ तो.. पुतिन के बाद अब जेलेंस्की पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

  • DONALD TRUMP ON ZELENSKY: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यूक्रेन को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि जेलेंस्की रेयर अर्थ मिनरल डील से पीछे हटना चाहते हैं अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी समस्या लेकर आएगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा हुआ तो.. पुतिन के बाद अब जेलेंस्की पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि जेलेंस्की खनिज संसाधन डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए बड़ी बहुत बड़ी समस्याएं लेकर आएगा। इससे पहले ट्रंप ने रूस के ऊपर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होते हैं और ऐसे ही इसे टालते रहते हैं तो फिर अमेरिका रूसी तेल के ऊपर 25 से 30 फीसदी का सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा।

एयर फोर्स वन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,"जेलेंस्की, मुझे लगता है वह इस डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह डील कर चुके हैं लेकिन अब वह कह रहे हैं कि.. नहीं हम फिर से बात करेंगे.. ऐसा करेंगे.. वैसा करेंगे। वह नाटो का सदस्य बनना चाहते हैं.. हालांकि यह उन्हें भी पता है कि वह कभी भी नाटो के सदस्य नहीं बनेंगे। अगर इसके बाद भी वह ऐसा करते हैं और डील से पीछे हटते हैं तो यह उनके लिए हकीकत में बड़ी समस्याएं लेकर आने वाला है।"

ये भी पढ़ें:ईरान ने ट्रंप को दिया डबल झटका, पहले बातचीत से मना किया अब तानीं मिसाइलें
ये भी पढ़ें:असंभव को संभव करने के मूड में ट्रंप, खोज रहे तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके
ये भी पढ़ें:न्यूक्लियर डील नहीं की तो करेंगे बमबारी, ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी

आपको बता दें इससे पहले भी जेलेंस्की और ट्रंप के बीच में रेयर अर्थ मिनरल डील को लेकर गरमागरम बहस हो गई थी। जेलेंस्की का कहना था कि यूक्रेन यह डील करने के लिए तैयार है लेकिन अमेरिका को उसे सुरक्षा गारंटी देनी होगी लेकिन ट्रंप ऐसी किसी भी डील को करने के लिए तैयार नहीं हैं। ट्रंप का कहना है कि यह डील उस पैसे के बदले की जा रही है जो अमेरिका ने पिछले तीन सालों में यूक्रेन को दिया है। अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन अपने खनिज संसाधन भंडार का 50 फीसदी से ज्यादा संयुक्त राज्य और उसकी कंपनियों को सौंप दे। वहीं यूक्रेन इस डील के लिए तैयार तो हैं लेकिन वह बदले में अमेरिका से बहुत कुछ चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।