Israel announces ground operations issues last warning to people of Gaza गाजावासियों पर फिर टूटी इजरायली सेना; जमीनी कार्रवाई शुरू, टैंक उतार दे दी आखिरी वार्निंग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel announces ground operations issues last warning to people of Gaza

गाजावासियों पर फिर टूटी इजरायली सेना; जमीनी कार्रवाई शुरू, टैंक उतार दे दी आखिरी वार्निंग

  • गाजा में संघर्षविराम समझौता खत्म हो चुका है। इजरायल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले करने के बाद अब जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को इजरायल के हमलों में एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी समेत दर्जनों लोगों की मौत हो गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
गाजावासियों पर फिर टूटी इजरायली सेना; जमीनी कार्रवाई शुरू, टैंक उतार दे दी आखिरी वार्निंग

इजरायल ने गाजा के लोगों को आखिरी वार्निंग देने के बाद एक बार फिर बड़े पैमाने पर जंग छेड़ दी है। एयरस्ट्राइक के बाद अब इजरायली सेना ने गाजा पर जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइली सेना ने बुधवार को कहा है कि उसने गाजा में लक्षित जमीनी कार्रवाई शुरू की है और गाजा के कुछ हिस्सों पर दोबारा कब्जा भी कर लिया है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे। इन हमलों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हमास के साथ किया गया युद्धविराम समझौता भी खत्म होने की कगार पर पहुंच गया।

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने बुधवार को बताया है कि सैनिकों ने सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने और उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू की है। सेना ने बताया, “सैनिकों ने नेत्ज़ारिम कॉरिडोर के केंद्र तक नियंत्रण कर लिया है।" बता दें कि बीते जनवरी में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल ने नेत्ज़ारिम कॉरिडोर से सेना को वापस ले लिया था। यह कॉरिडोर गाजा को दो भागों में बांटती है। युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद लाखों फिलिस्तीनी इस गलियारे से होकर अपने घरों की ओर लौटे थे।

संयुक्त राष्ट्र सहायता कर्मी की मौत

खबरों के मुताबिक बुधवार को उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक अंतिम संस्कार गृह पर इजरायली हमलों में 24 लोग मारे गए। वहीं अल-सबरा के गाजा शहर के पड़ोस में हुए हमले में छह बच्चों सहित 21 और लोगों की मौत हो गई। बुधवार को इजरायल के हमलों में एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी की भी मौत हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के गेस्टहाउस में एक विस्फोटक हमले में उनके एक अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मी की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। गाजा में फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले के लिए इजरायली सेना को दोषी ठहराया, जिसे IDF ने यह कहते हुए नकार दिया कि उसने गेस्टहाउस के आसपास के क्षेत्र में हवाई हमला नहीं किया था।

हमास को दी चेतावनी

गौरतलब है कि इजरायल ने हमास पर बंधकों को रिहा करने से इनकार करने के आरोप लगाए हैं। इजरायल ने यह भी कहा है कि हमास इजरायल पर एक बड़े हमले की तैयारी कर था और इसीलिए इजरायली सेना ने यह हमले किए हैं। रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने बुधवार को चेतावनी दी है कि अगर इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया गया और हमास ने गाजा को खाली नहीं किया तो गाजा के लोगों को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:ट्रंप की सलाह मानो... वरना; गाजा के लोगों को नेतन्याहू सरकार का सख्त अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें:भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, इजरायली हमले में मारे गए थे 400 से ज्यादा
ये भी पढ़ें:एक तीर से 3 निशाने साध गए नेतन्याहू, गाजा में क्यों तोड़ा सीजफायर; इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें:गाजा में कोहराम पर US भी राजी, बोला- इजरायल ने हमसे पूछा था; 5 हमास कमांडर मरे

बंधकों की जिंदगी खतरे में डाल रहा इजरायल- हमास

वहीं हमास ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर संघर्षविराम को खत्म करने और बंधकों की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। हमास ने इजरायल के इस हमले को युद्ध विराम समझौते का नया और खतरनाक उल्लंघन बताया है। हमास ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि वह आज भी जनवरी में इजरायल के साथ किए गए युद्ध विराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।