ट्रंप की सलाह मानो... वरना; अब गाजा के लोगों को नेतन्याहू सरकार का सख्त अल्टीमेटम
- इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को गाजा के लोगों को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह मानें, इजरायली बंधकों को वापस करें और हमास को सत्ता से हटाएं।
मिडिल-ईस्ट में तनाव एक बार फिर भड़क सकता है। हाल ही में सामने आए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के तेवर इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वह रुकने वाले नहीं है। इसी सिलसिले में इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को गाजा के लोगों को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह मानें, इजरायली बंधकों को वापस करें और हमास को सत्ता से हटाएं।
नेतन्याहू सरकार का सख्त अल्टीमेटम
काट्ज ने अपने वीडियो बयान में स्पष्ट शब्दों में कहा, "गाजा के लोगों, यह तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है। ट्रंप की सलाह मानो, बंधकों को लौटाओ और हमास को हटाओ, तभी तुम्हारे लिए और रास्ते खुल सकते हैं। जो लोग गाजा छोड़कर जाना चाहते हैं, उनके लिए भी विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं।"
रुकने के मूड में नहीं नेतन्याहू
इजरायली सरकार के इस कड़े रुख से साफ है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अब किसी भी हाल में रुकने के मूड में नहीं हैं। उनकी सरकार ने हमास पर चौतरफा दबाव बढ़ा दिया है और संकेत दिए हैं कि अगर बंधकों को जल्द नहीं छोड़ा गया, तो सैन्य कार्रवाई और तेज हो सकती है।
गाजा में पहले से ही हालात बदतर हो चुके हैं। इस चेतावनी के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या हमास झुकने को तैयार होगा, या फिर गाजा एक और बड़े सैन्य अभियान की चपेट में आने वाला है? नेतन्याहू के तेवर यह इशारा कर रहे हैं कि इस बार इजरायल पीछे हटने वाला नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।