गाजा में इजरायल ने शुरू कर दिया जमीनी हमला, हमास ने तेल अवीव पर दागीं मिसाइलें
- इजरायल ने गाजा में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। इसी बची दूसरी बार युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हमास ने भी इजरायल पर मिसाइल हमला किया है।

गाजा में इजरायल के हमले के बाद अब हमास ने भी तेल अवीव पर हमले शुरू कर दिए हैं। हमास की तरफ से तेल अवीव में कम से कम तीन रॉकेट दागे गए । हालांकि इजरायल का कहना है कि इन हमलों को आसमान में ही विफल कर दिया गया। 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था लेकिन दो महीने के अंदर ही युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया। अभी सभी बंधकों की रिहाई भी नहीं हो पाई थी। इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी।
शुक्रवार को इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी के हेड शिन बेट को बर्खास्त कर दिया गया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें शिन बेट पर भरोसा नहीं रहा। हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद वह सवालों के घेरे में आ गयए थे। वहीं गुरुवार को ही इजरायली सेना ने राफा के पास में ही जमीनी हमला भी शुरू कर दिया। सेना ने हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया। इजरायली सेना का कहना है कि मध्य और उत्तरी गाजा में हमला करेगा।
गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि मंगलवार से तीन दिन में ही कम से कम 504 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 190 लोगों की उम्र 18 साल से कम है। हमास ने कहा है कि उसने भी तेल अवीव के कमर्शल सेंटर पर हमला किया है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि यमन से दागी गई मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है। हुती विद्रोहियों ने इजरायल पर हमला करने की कोशिश की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के इस हमले का खुलकर समर्थन किया है। हाल ही में इजरायल की बमबारी में हमास के इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी चीफ राशित जाहजोह भी मारा गया है। अमेरिका का कहना है कि इजरायल सिर्फ आतंकियों को टारगेट कर रहा है। वह आम नागरिकों पर हमला नहीं कर रहा है। इसी बीच उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा के बीच सलाहेद्दीन रोड को भी बंद कतर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।