Israel begins ground attack in Gaza Hamas fires missiles at Tel Aviv गाजा में इजरायल ने शुरू कर दिया जमीनी हमला, हमास ने तेल अवीव पर दागीं मिसाइलें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel begins ground attack in Gaza Hamas fires missiles at Tel Aviv

गाजा में इजरायल ने शुरू कर दिया जमीनी हमला, हमास ने तेल अवीव पर दागीं मिसाइलें

  • इजरायल ने गाजा में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। इसी बची दूसरी बार युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हमास ने भी इजरायल पर मिसाइल हमला किया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में इजरायल ने शुरू कर दिया जमीनी हमला, हमास ने तेल अवीव पर दागीं मिसाइलें

गाजा में इजरायल के हमले के बाद अब हमास ने भी तेल अवीव पर हमले शुरू कर दिए हैं। हमास की तरफ से तेल अवीव में कम से कम तीन रॉकेट दागे गए । हालांकि इजरायल का कहना है कि इन हमलों को आसमान में ही विफल कर दिया गया। 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था लेकिन दो महीने के अंदर ही युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया। अभी सभी बंधकों की रिहाई भी नहीं हो पाई थी। इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी।

शुक्रवार को इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी के हेड शिन बेट को बर्खास्त कर दिया गया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें शिन बेट पर भरोसा नहीं रहा। हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद वह सवालों के घेरे में आ गयए थे। वहीं गुरुवार को ही इजरायली सेना ने राफा के पास में ही जमीनी हमला भी शुरू कर दिया। सेना ने हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया। इजरायली सेना का कहना है कि मध्य और उत्तरी गाजा में हमला करेगा।

गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि मंगलवार से तीन दिन में ही कम से कम 504 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 190 लोगों की उम्र 18 साल से कम है। हमास ने कहा है कि उसने भी तेल अवीव के कमर्शल सेंटर पर हमला किया है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि यमन से दागी गई मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है। हुती विद्रोहियों ने इजरायल पर हमला करने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें:कतर से पैसे लेने का लगाया आरोप, तो नेतन्याहू ने आंतरिक खुफिया चीफ को हटाया
ये भी पढ़ें:हमलों पर ब्रेक को तैयार नहीं इजरायल, फिर से एयरस्ट्राइक; दो दिन में 450 मौतें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के इस हमले का खुलकर समर्थन किया है। हाल ही में इजरायल की बमबारी में हमास के इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी चीफ राशित जाहजोह भी मारा गया है। अमेरिका का कहना है कि इजरायल सिर्फ आतंकियों को टारगेट कर रहा है। वह आम नागरिकों पर हमला नहीं कर रहा है। इसी बीच उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा के बीच सलाहेद्दीन रोड को भी बंद कतर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।