now pakistan army says we will take revenge from india but time place will our हम जवाब देंगे, पर वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा; भारत के जोरदार अटैक पर बौखलाया पाकिस्तान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़now pakistan army says we will take revenge from india but time place will our

हम जवाब देंगे, पर वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा; भारत के जोरदार अटैक पर बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है कि इस हमले में लोग मारे गए हैं, लेकिन उसने इन्हें आम नागरिक बताया है। पाक सेना के प्रवक्ता का बयान भी आया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लमाबादWed, 7 May 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
हम जवाब देंगे, पर वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा; भारत के जोरदार अटैक पर बौखलाया पाकिस्तान

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट अटैक करके लिया है। भारतीय सेना की ओर से आधी रात को किए गए ऐक्शन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने और हेडक्वॉर्टर तबाह किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार इस हमले में करीब 70 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है कि इस हमले में लोग मारे गए हैं, लेकिन उसने प्रोपेगेंडा फैलाते हुए इन्हें आम नागरिक बताया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बयान भी आया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।