भारत ने इन दमदार मिसाइलों से पाकिस्तान में मचाया कोहराम
हेडिंग विकल्प:::: ऑपरेशन सिंदूर : स्कैल्प और हैमर मिसाइल ने मचाया कोहराम नई दिल्ली,

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। ऑपेरेशन सिंदूर में भारत ने बहुत से आधुनिक हथियार और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना ने राफेल जेट में लगी ‘स्कैल्प क्रूज मिसाइल और ‘हैमर मिसाइल जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। मिसाइलों की खासियत 1. स्कैल्प ऑपरेशन सिंदूर में स्कैल्प क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया। यह एक फ्रांसीसी-ब्रिटिश मिसाइल है। यह एक लंबी दूरी की मिसाइल है। यह दुश्मन के इलाके में अंदर तक जाकर हमला कर सकती है। इसे खास तौर पर दुश्मन के मजबूत ठिकानों को तबाह करने के लिए बनाया गया है, जैसे कि बंकर और जरूरी इमारतें।
खासियत 250 से 560 किलोमीटर तक वार करने की क्षमता 1000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 1300 किलोग्राम वजनी है यह मिसाइल 100 से 130 फीट की कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम 2. हैमर हैमर मिसाइल फ्रांसीसी रक्षा कंपनी साफरान द्वारा बनाई गई है। यह एक मध्यम दूरी की मिसाइल है। इस मिसाइल को हवा से जमीन में दागा जा सकता है। भारत ने इस हथियार को भी राफेल जेट्स के लिए 2020 में चीन के साथ हुए बॉर्डर तनाव के दौरान ही खरीदा था। मिसाइल की दूरी इसके लॉन्च और टारगेट पर काफी हद तक निर्भर करती है। यह मिसाइल अलग-अलग आकार और वजन में उपलब्ध है। खासियत 20 से 70 किलोमीटर तक की मारक क्षमता 125 से लेकर 1000 किलोग्राम तक भारी होती है 06 मिसाइलें ले जा सकता है एक राफेल जेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।