पलामू में दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
झारखंड में पलामू जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के पांकी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। झारखंड पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पांकी-मेदिनीनगर पथ पर मंगलवार की रात कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 12:39 PM

झारखंड में पलामू जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के पांकी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पांकी-मेदिनीनगर पथ पर मंगलवार की रात कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद कार ने वहां से गुजर रहे एक बाईक पर सवार दो युवक युवराज सिंह और श्याम दयाल सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी कार में चार पुरूष, दो महिला एवं दो छोटे बच्चे सवार थे। इसमें गुलाबी यादव और कर्म दयाल यादव की मौत हो गई। कार पर सवार अन्य लोग घायल हैं। सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।