पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले के बाद अब मस्जिद में धमाका, मौलवी सहित 4 लोग घायल
- जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में आईईडी में धमाका हुआ। इससमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आने से मौलवी सहित 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में आईईडी में धमाका हुआ। इससमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी की ओर से तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है। खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी मस्जिदों को विशेषकर जुमे की नमाज के दौरान निशाना बनाया जाता रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र होते हैं। पिछले महीने प्रांत में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में आत्मघाती विस्फोट हुआ था। इसमें जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 6 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे।
ट्रेन पर हमले का मामला गरमाया
पाकिस्तान की मस्जिद में यह धमाका ऐसे समय हुआ है, जब बीते मंगलवार को ट्रेन पर हमले का मामला गरमाया हुआ है। सुरंग में बीएलए के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उन्होंने ट्रेन पर गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को अभियान शुरू करना पड़ा जो दो दिनों तक चला। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने व जाफर एक्सप्रेस अपहरण की घटना के बाद वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए गुरुवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत का दौरा किया। ट्रेन के अपहरण की घटना में 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए थे। शरीफ की यह यात्रा सुरक्षा बलों की ओर से मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करके यात्रियों को बंधक बनाने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुई। इस ट्रेन पर 440 यात्री सवार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।