Do aliens really exist NASA released report shocking revelations on UFOs - International news in Hindi क्या असली में होते हैं एलियंस? NASA ने जारी की रिपोर्ट, UFO पर चौंकाने वाले खुलासे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Do aliens really exist NASA released report shocking revelations on UFOs - International news in Hindi

क्या असली में होते हैं एलियंस? NASA ने जारी की रिपोर्ट, UFO पर चौंकाने वाले खुलासे

रिपोर्ट जारी करने के दौरान नासा प्रशासक नेल्सन ने कहा कि उनका मानना है कि ब्रह्मांड में अन्य जीवन (एलियंस) भी हैं। नासा ने यह भी कहा कि वह यूएपी में अनुसंधान के लिए एक नए निदेशक की नियुक्ति कर रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 10:04 PM
share Share
Follow Us on
क्या असली में होते हैं एलियंस? NASA ने जारी की रिपोर्ट, UFO पर चौंकाने वाले खुलासे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने गुरुवार को यूएफओ को लेकर सालभर से की जा रही स्टडी के बारे में एक लंबी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में नासा की ओर से कई अहम खुलासे किए गए हैं। एजेंसी ने माना है कि पृथ्वी के अलावा भी अन्य जीवन है। लंबे समय से दुनियाभर के लोगों की अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं (यूएफओ ) को लेकर खासी दिलचस्पी रही है। 33 पन्नों की रिपोर्ट जारी करते हुए, नासा ने कहा कि यूएफओ की स्टडी के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों की जरूरत होगी, जिसमें मॉडर्न सैटेलाइट्स के साथ-साथ अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं को देखने के तरीके में बदलाव भी शामिल होगा। दिलचस्प बात यह है कि यह रिपोर्ट मैक्सिकन संसद में एलियंस के कथित ममीकृत शवों को दिखाए जाने के कुछ ही दिनों बाद आई है, जो 1,000 साल पुराने माने जाते हैं। 

नासा ने कहा कि इस बिंदु पर यह निष्कर्ष निकालने का कोई कारण नहीं है कि मौजूदा यूएपी/यूएफओ रिपोर्ट का कोई अलौकिक स्रोत है। यूएपी को आमतौर पर यूएफओ भी कहा जाता है। हालांकि नई रिपोर्ट में यूएपी को हमारे ग्रह के सबसे महान रहस्यों में से एक बताया गया है। रिपोर्ट जारी करने के दौरान नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि उनका मानना है कि ब्रह्मांड में अन्य जीवन (एलियंस) भी हैं। नासा ने यह भी कहा कि वह यूएपी में अनुसंधान के लिए एक नए निदेशक की नियुक्ति कर रहा है, क्योंकि एक विशेषज्ञ पैनल ने अंतरिक्ष एजेंसी से उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करने के अपने प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया है। 

नासा का कहना है कि यूएफओ के इतने कम हाई क्वालिटी वाले ऑब्जर्वेशन हैं कि कोई वैज्ञानिक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई दृश्यों के बावजूद, सुसंगत, विस्तृत और क्यूरेटेड अवलोकनों की अनुपस्थिति का मतलब है कि वर्तमान में हमारे पास यूएपी के बारे में निश्चित, वैज्ञानिक निष्कर्ष निकालने के लिए आवश्यक डेटा नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नासा के उपग्रहों के बेड़े में आमतौर पर यूएपी जैसी अपेक्षाकृत छोटी वस्तुओं का पता लगाने के लिए स्थानिक रिज़ॉल्यूशन की कमी होती है। उनके अत्याधुनिक सेंसर का इस्तेमाल सीधे स्थानीय पृथ्वी, महासागर की स्थिति की जांच करने के लिए किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।