Mia Khalifa comes under fire for supporting Palestine pulled out of big deal hamas vs israel - International news in Hindi मिया खलीफा का हो गया बड़ा नुकसान, फिलिस्तीन के समर्थन के बाद डील से निकाली गईं, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Mia Khalifa comes under fire for supporting Palestine pulled out of big deal hamas vs israel - International news in Hindi

मिया खलीफा का हो गया बड़ा नुकसान, फिलिस्तीन के समर्थन के बाद डील से निकाली गईं

Israel vs Hamas War: संयुक्त राष्ट्र ने हमास के हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फिलिस्तीनी इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाTue, 10 Oct 2023 07:14 AM
share Share
Follow Us on
मिया खलीफा का हो गया बड़ा नुकसान, फिलिस्तीन के समर्थन के बाद डील से निकाली गईं

पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा को फिलिस्तीन का समर्थन करना भारी पड़ गया। खबर है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मिया ने कहा था कि अगर आप फिलिस्तीन के साथ नहीं हैं, तो आप गलत हैं। हमास ने शनिवार को इजरायल पर कई रॉकेट दागे थे। तीन दिनों में करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

मिया ने लिखा था, 'अगर आप फिलिस्तीन में स्थिति को देखते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं होते हैं, तो आप गलत जगह पर हैं। इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।' इसके अलावा भी पूर्व पोर्नस्टार ने फिलिस्तीन और इजरायल संघर्ष को लेकर कई पोस्ट शेयर की हैं। इससे पहले भी मिया इस मामले पर खुलकर अपनी बात रख चुकी हैं।

खबर है कि मिया के साथ डील करने जा रहे कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो ने उन्हें बाहर कर दिया है। शैपिरो ने लिखा, 'मिया खलीफा यह बहुत ही डरावना ट्वीट है। आप समझें कि आपको इस डील से निकाला जा चुका है। यह बहुत ही खराब है और घृणित से भी परे है। खुद को विकसित करें और अच्छा इंसान बनें। यह बात कि आप हत्या, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाने को जारी रखने का समर्थन कर रही है, यह बहुत ही गंदा है।'

आगे लिखा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि आप बेहतर इंसान बनें। हालांकि, यह साफ नजर आ रहा है कि इस मामले में आप काफी देर कर चुकी हैं।'

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र ने हमास के हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फिलिस्तीनी इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। हमास ने इजरायल पर शनिवार को अप्रत्याशित हमला किया, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है और इसकी 'पूर्ण घेराबंदी' कर दी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इजरायल और गाजा में आम नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का आह्वान किया और हमलों में लोगों की मौत होने की घटनाओं एवं हमास द्वारा आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की। उन्होंने और कई निर्दोष लोगों की जान जाने की आशंका जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।