फलस्तीनी राष्ट्रपति बोले-बेकसूर लोगों की हत्या जघन्य अपराध, हम भारत के साथ
पहलगााम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है। अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, इटली, जापान, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है। फलस्तीन के...

रामल्ला, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया का समर्थन भारत को मिल रहा है। अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, इटली, जापान, ऑस्ट्रेलिया सभी ने खुलकर भारत को अपना समर्थन दिया है। अब फलस्तीन ने भी इस आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने आतंकी हमले पर गहरा दुख जाहिर करते हुए इसे जघन्य अपराध बताया। अब्बास ने भारत की सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए अपना समर्थन दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में अब्बास ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की त्रासद खबर हमने देखी है। जम्मू-कश्मीर में हुए इस अपराध में निर्दोष लोगों की जान गई और दर्जनों लोग घायल हुए। इस जघन्य कृत्य की हम कड़े शब्दों में निंदा और भारत की स्थिरता एवं सुरक्षा का हम दृढ़ता से समर्थन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।